1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमेडी देखें ओबामा के अधिकारी

५ अप्रैल २०१४

रूस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिकी अधिकारियों की चुटकी ली है. रूसी उप विदेश मंत्री ने अमेरिकी अधिकारियों से कहा है कि वो इतना तनाव में न रहें, योग करें और मस्त होकर टीवी देखें.

https://p.dw.com/p/1Bc9m
तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूक्रेन और क्रीमिया के मुद्दे पर रूस और अमेरिका के बीच कूटनीतिक तनातनी चल रही है. अमेरिका और यूरोपीय संघ ने रूसी सरकार के कई अधिकारियों पर पाबंदियां लगा दी हैं. शुक्रवार को जब रूस के उप विदेश मंत्री सेर्गेई रियाबकोव से पूछा गया कि इस तनाव को कैसे कम किया जा सकता है तो उन्होंने चुटकी लेते हुए जवाब दिया.

रियाबकोव ने कहा अमेरिकी तनाव में हैं और समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या किया जाए. वॉशिंगटन में बैठे अधिकारियों को नसीहत देते हुए रूसी उप विदेश मंत्री ने कहा, "अमेरिकी सहयोगियों को यह सलाह है कि उन्हें ज्यादा वक्त घर या दफ्तर के बाहर बिताना चाहिए, योग करना चाहिए और टीवी पर कॉमेडी सीरीज देखनी चाहिए."

अमेरिकी अधिकारियों के मौजूदा स्वभाव को उन्होंने "बचपन की सनक, रोने की आदत और झल्लाहट" करार दिया और कहा कि इससे यूक्रेन संकट के समाधान में मदद नहीं मिलेगी.

16 मार्च को क्रीमिया में जनमत संग्रह हुआ. जनमत संग्रह में करीब 94 फीसदी लोगों ने यूक्रेन से अलग होकर रूस में विलय के प्रस्ताव पर मुहर लगाई. पश्चिमी देश जनमत संग्रह को गैरकानूनी बता रहे हैं तो रूस क्रीमिया को अपना हिस्सा बता रहा है.

ओएसजे/एएम (एपी)