1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कॉमेडी में कच्चे हैं सैफः करीना कपूर

२९ जुलाई २०१४

जब वी मेट, थ्री इडियट्स और गोलमाल जैसी फिल्मों से अपनी कॉमेडी की प्रतिभा दिखाने वाली करीना मानती हैं कि पति सैफ कॉमेडी में कच्चे हैं. साथ ही उन्होंने सैफ अली खान की बेटी सारा की फिल्मों में आने की बात को खारिज किया है.

https://p.dw.com/p/1CkgX
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor
सैफ अली खान और करीना कपूरतस्वीर: dapd

करीना कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' के लिए बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "सिंघम रिटर्न्स बहुत बड़े पैमाने पर बनाई गयी फिल्म है. फिल्म में संगीत, एक्शन सब कुछ है. फिल्म कॉमेडी से भरपूर है और उम्मीद करती हूं कि लोग फिल्म को पसंद करेंगे." फिल्म में करीना ने एक मराठी युवती का किरदार निभाया है. अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने काफी समय के बाद कॉमेडी की है. मैं काफी समय से संजीदा भूमिका कर रही थी."

फिल्मों में नहीं आएगी सारा

वहीं पति सैफ अली खान की कॉमेडी के बारे में करीना का कहना है सैफ हास्य फिल्में करने में सहज महसूस नहीं करते, इसलिए उन्हें संजीदा फिल्में करनी चाहिए. सैफ अली खान की कॉमेडी फिल्म 'हमशकल्स' हाल ही में रिलीज हुई और लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. फिल्म के बारे में करीना ने कहा, "मैंने अभी तक फिल्म हमशकल्स नहीं देखी है. वाकई सैफ ने गलतियां की हैं और उन्हें इसका अहसास भी है." करीना मानती हैं कि सैफ एक ऐसे अभिनेता हैं जो सिनेमा को आगे ले गए हैं, "सैफ एक प्रतिभाशली अभिनेता हैं. उन्होंने ओंकारा और परिणीता जैसी फिल्मों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. और हो सकता है कि लोग उन्हें हमशकल्स जैसी फिल्मों में देखना नहीं चाहते."

सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ 2012 में शादी की थी. अमृता सिंह के साथ पहली शादी से उनकी एक बेटी है, सारा. मीडिया में अक्सर सारा अली खान के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की चर्चा होती है. इस पर करीना ने कहा, "सारा की फिल्मों में काम करने की कोई रूचि नहीं है. वह अभी कोलंबिया में पढ़ रही है और वहां उसे अभी पांच साल और रहना है. सारा की अभी फिल्मों में आने की कोई योजना नहीं है. मैं नहीं जानती कि सारा के फिल्मों में आने की अफवाह आखिर कहां से आती है."

बजरंगी भाई जान

इस बीच करीना कपूर की सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाई जान' नाम की फिल्म में काम करने की योजना है. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान करने वाले हैं. करीना ने बताया, "फिल्म मुस्लिम युवक और ब्राहमण लड़की की कहानी है. लेकिन इस फिल्म का मेरी निजी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है." करीना ने कहा कि यह फिल्म सलमान के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म साबित होगी, "इस फिल्म में लोगों को सलमान का बिल्कुल नया रूप देखने को मिलेगा. यह मेरे लिए बेहद खास फिल्म है क्योंकि सलमान इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. मैं सलमान के साथ काम कर बेहद सम्मानित महसूस करती हूं." करीना का कहना है कि वे खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें सभी 'खान्स' के होम प्रोडक्शन की फिल्मों में काम करने का अवसर मिला है.

आईबी/एएम (वार्ता)