1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोका कोला से मुआवजा लेने के लिए बनेगा ट्राइब्यूनल

१ जुलाई २०१०

केरल सरकार ने मल्टीनेशनल कंपनी कोका कोला से मुआवजा तय करने के लिए एक ट्राइब्यूनल बनाने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि प्लाचीमाड़ा में कोका कोला के प्लांट से पर्यावरण, खेती और लोगों की सेहत को नुकसान हुआ है.

https://p.dw.com/p/O7Q1
तस्वीर: AP

केरल सरकार ने यह फैसला एक उच्चस्तरीय कमेटी की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद किया है. केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट में करीब 216 करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि कानून विभाग को ट्राइब्यूनल का गठन करने के लिए काम शुरू करने को कह दिया गया है.

Coca Cola
तस्वीर: dpa

हालांकि कोका कोला कंपनी का अभी भी यही कहना है कि जांच रिपोर्ट में जो बातें कही गई हैं वो पहले से तय थीं और उससे जांच के नतीजों को साबित नहीं किया जा सकता. कंपनी यह मानने को तैयार नहीं है कि प्लांट की वजह से प्लाचीमाड़ा और आसपास के इलाके में कोई नुकसान हुआ है. कोका कोला का ये प्लांट केरल के पलक्कड़ ज़िले में है.

स्थानीय लोगों के विरोध के बाद चार साल से यह बंद पड़ा है. सरकार ने तो कोका कोला की बनाई चीजों को राज्य में बेचने पर भी पाबंदी लगा दी थी. बाद में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इस पाबंदी को हटा लिया गया.

जांच कमेटी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी के प्लांट की वजह से प्लाचीमाड़ा में जमीन के नीचे पानी का तल काफी नीचे चला गया. इसके अलावा नवजात बच्चों में कई बीमारियां भी देखने को मिलीं.

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि प्लाचीमाड़ा के ग्रामीण इलाके में प्लांट लगाने के बाद खेती को काफी नुकसान पहुंचा और चार लाख से ज्यादा खेतों में काम करने वाले मजदूर बेरोजगार हो गए. जांच कमेटी का गठन लोगों का विरोध बढने के बाद किया गया. करीब डेढ़ साल तक छानबीन करने के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार की.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः एस गौड़