1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोरिया में बना जमीन हिलाने वाला रोबोट

३० दिसम्बर २०१६

दक्षिण कोरिया में इंसान जैसा दिखता एक विशाल रोबोट बनाया गया है. वह जब चलता है तो धरती कांपने लगती है.

https://p.dw.com/p/2V3FL
Iron Man 3 Filmstill
तस्वीर: picture-alliance/AP

दक्षिण कोरिया की रोबोटिक कंपनी हानकूक मिराये टेक्नोलॉजी के मुताबिक, "हमारा रोबोट दुनिया का पहला मैन्ड बाइपैडल रोबोट है और इसे बहुत ही खतरनाक परिस्थितियों में काम करने के लिए बनाया गया है, ऐसी जगहों पर जहां इंसान नहीं जा सकता."

इंसान की तरह दिखने वाला यह मशीनी ढांचा 13 फुट है. रोबोट का कुल वजह 1.5 टन है. एक बांह का भार ही 130 किलोग्राम है. रोबोट के बीच में एक केबिन बनाया गया है. इसमें एक इंसान बैठ सकता है और फिर अपने इशारों पर रोबोट को ऑपरेट कर सकता है.

रोबोट को देखकर आयरमैन और अवतार जैसी हॉलीवुड की फिल्मों की याद आती है. फिलहाल रोबोट को और बेहतर बनाया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, "रोबोट अभी एक ही साल का है इसीलिए बच्चों की तरह कदम बढ़ा रहा है."