1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलकाता एक चीनी शहर

३१ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी फोटोग्राफर की नजर से देखा जाए वामपंथी राजनीति का गढ़ कोलकाता 1990 के दशक के किसी चीनी शहर जैसा लगता है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित फोटोग्राफर फ्रित्ज हॉफमैन को ऐसा ही लगता है.

https://p.dw.com/p/Puvz
तस्वीर: DW

हॉफमैन ने 13 साल तक एक फोटो पत्रकार के तौर पर चीन में हुए बदलाव को बहुत करीब से देखा है. और जब उन्होंने कोलकाता को देखा तो उनके मुंह से यही निकला कि यह तो चीन जैसा लगता है. वह कहते हैं, "ऐसा लगता है कि यह शहर मुरझा रहा है और इसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है. 15-20 साल पहले चीन के शहर भी ऐसे ही थे. फिर भी लगता है कि यहां राजनीतिक और सामाजिक तनाव चीन के शहरों की तुलना में कम है."

Kolkata Strike Streik in Kalkutta
तस्वीर: UNI

चीन में हुए बदलाव को समझने में दुनिया को हॉफमैन के काम से काफी मदद मिली है. वह नैशनल ज्यॉग्राफिक जैसी प्रतिष्ठित पत्रिका के लिए भी काम करते रहे हैं. हाल ही में वह एक फोटो वर्कशॉप के सिलसिले में कोलकाता की यात्रा पर आये थे. उनसे जब पूछा गया कि चीनी शहर और कोलकाता दोनों पर ही वामपंथ का प्रभाव रहा है तो क्या अपनी तस्वीरों में वह इस प्रभाव की समानता खोज पाए हैं, हॉफमैन ने ना में जवाब दिया. वह कहते हैं, "मैं इस बारे में सोचता रहा हूं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं अभी किसी नतीजे पर पहुंचा हूं."

चीन के अपने अनुभवों को याद करते वक्त हॉफमैन को काफी मुश्किलें याद आती हैं. वह कहते हैं, "चीन में काम करना काफी मुश्किल था. मीडिया पर बहुत सी पाबंदियां थीं और यह सबसे बड़ी चुनौती थी." हॉफमैन 1995 से 2008 तक चीन में रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें