1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोलोन यौन दुर्व्यवहार कांड में पहले मुकदमे

१७ फ़रवरी २०१६

शरणार्थी बहस में कोलोन में नए साल की रात की घटना जर्मनी को बार बार झंझोर रही है. अब पुलिस ने कम से कम उन लोगों को पकड़ लिया है जिन्होंने उस रात एक महिला का मोबाइल फोन चुराया था.

https://p.dw.com/p/1Hwb4
Deutschland, Festnahme an Silvester in Köln
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Böhm

नए साल की रात कोलोन में महिलाओं के साथ व्यापक पैमाने पर हुए दुर्व्यवहार, बलात्कार और चोरी के बाद अगले हफ्ते पहली बार एक संदिग्ध अपराधी के खिलाफ अदालत में मुकदमा चलेगा. उस पर एक महिला के सामान की चोरी का आरोप है. कोलोन की अदालत ने बताया है कि अभियोक्ता कार्यालय द्वारा दायर मुकदमे के अनुसार मोरक्को के नागरिक ने 31 दिसंबर की शाम को कोलोन के मेन रेलवे स्टेशन के सामने महिला का मोबाइल फोन छीन लिया था जब वह कोलोन कैथीड्रल की तस्वीर ले रही थी. उस महिला ने फोन छीनकर भाग रहे अभियुक्त को भाग कर पकड़ लिया. उसके बाद 23 वर्षीय अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा और वह तब से हिरासत में है.

अगले ही हफ्ते कोलोन की अदालत में दो और अभियुक्तों पर मुकदमा चलेगा. वे ट्यूनीशिया और मोरक्को के हैं. उन पर अपने साथियों के साथ नए साल की रात कोलोन रेलवे स्टेशन के निकट राइन नदी पर बने पुल पर एक व्यक्ति का बैग छीनने का आरोप है जिसमें एक कैमरा भी था.

पुलिस ने इस बीच नए साल की रात चुराए गए और मोबाइल फोनों का पता कर लिया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रेलवे स्टेशन पर एक इराकी शरणार्थी की जांच में पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया जिसे नए साल की रात एक महिला से चुराया गया था. कई पुरुषों ने उसके साथ दुरव्यवहार भी किया था. जांच के अनुसार इराकी ने वह टेलिफोन एक मोरक्कोवासी से खरीदा जिसे इस बीच गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके कमरे में पुलिस को और छह मोबाइल फोन मिले. इस बीच इराकी को छोड़ दिया गया है.

इस बीच जांच अधिकारी कोलोन में नए साल की रात की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों की शिनाख्त करते जा रहे हैं. कोलोन के मुख्य अभियोक्ता उलरिष ब्रेमर ने कहा है कि फिलहाल 73 संदिग्धों के खिलाफ जांच चल रही है जिनमें ज्यादातर शरणार्थी, शरण चाहने वाले या अवैध रूप से जर्मनी में रहने वाले लोग शामिल हैं. जांच अधिकारियों के अनुसार सबसे ज्यादा अभियुक्त मोरक्को और अल्जीरिया के हैं, लेकिन उनमें तीन जर्मन भी हैं. अभियोक्ता कार्यालय के अनुसार 15 लोग जांच के सिलसिले में हिरासत में है, लेकिन उनमें से सिर्फ एक पर यौन अपराध के आरोप हैं.

पुलिस ने डुसेलडॉर्फ में भी मोरक्को के एक शरणार्थी को पकड़ा जिसके पास ड्रग्स के अलावा एक चोरी का फोन भी मिला. उसने भी नए साल की रात चुराये गए फोन को खरीदने की बात कही. नए साल की रात कोलोन में पुरुषों के बड़े दल ने महिलाओं को घेर कर उनके साथ छेड़खानी की थी और उनका सामान चुरा लिया था. जांच अधिकारी इस बीच 72 संदिग्धों की बात कर रहे हैं जिनके खिलाफ जांच की जा रही है. उनमें से बहुत से उत्तरी अफ्रीकी देशों के हैं. 14 जांच के सिलसिले में पुलिस हिरासत में हैं.

महिलाओं के साथ नए साल की रात दुर्व्यवहार की रिपोर्ट जर्मनी के दूसरे शहरों से भी आई. घटना के छह हफ्ते बाद श्टुटगार्ट पुलिस ने 45 मामलों में आपराधिक कार्रवाई शुरू की है. 28 मामलों में यौन दुर्व्यवहार की शिकायत की गई थी जबकि 17 मामलों में चोरी और छीनाझपटी का मामला था. इन मामलों ने कई अपराधियों ने महिलाओं को घेर कर उनके साथ जोर जबरदस्ती की और उनका फोन, पर्स आदि छीन लिया. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक इराक का और दूसरा अल्जीरिया का है. दोनों मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.

नए साल की रात लड़कियों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप मुख्य रूप से उत्तर अफ्रीकी दिखते विदेशियों पर लगा था जो कथित रूप से शरणार्थी थे. घटना की समय पर रिपोर्ट न होने के कारण मीडिया की भी बड़ी आलोचना हुई. उसके बाद से जर्मनी में शरणार्थियों पर हो रही बहस में नया मोड़ आया और सहानुभूति का पलड़ा बदल गया. उसके बाद से शरणार्थी कानून में कई सख्तियां की गई हैं.

एमजे/आईबी (डीपीए, एएफपी)