1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोहली का विराट प्रताप

८ अप्रैल २०१०

डेकन चार्जर्स के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते हुए बंगलौर ने अपनी पारी में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए. कैलिस ने 68 व कोहली ने 58 रनों की पारी खेली.

https://p.dw.com/p/Mqd3
ट्वेंटी20 में भी सबसे आगेतस्वीर: AP

डेकन के गेंदबाज़ों ने काफ़ी कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए रनों की गति पर लगाम बनाए रखा था. 12 ओवरों के बाद 4 विकेट खोकर बंगलौर की टीम ने सिर्फ़ 77 रन बनाए थे, और प्रति ओवर रन रेट 6.41 थी. लेकिन कोहली मैदान पर आने के बाद तस्वीर बदल गई. उसने 35 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिनमें चार छक्के और चार चौके जड़े हुए थे.

बंगलौर की ओर से सलामी बल्लेबाज़ कैलिस उन्नीसवें ओवर तक खेलते रहे, और 44 गेंदों पर उन्होंने 68 रन बनाए. इनमें 9 चौकों के अलावा एक छक्का भी शामिल था. द्रविड़ ने 25 गेंदों पर 26 रन और ह्वाइट ने सिर्फ़ तीन गेंद खेलते हुए 2 छक्कों के साथ 13 रन बनाए.

डेकन की ओर से प्रज्ञान ओझा ने अपने चार ओवरों में सिर्फ़ 24 रन दिए और दो विकेट चटखाए. हैरिस को अपने दो विकेटों के लिए 37 रन देने पड़े. मार्ष और साइमंड्स को भी एक-एक विकेट मिले.

टुर्नामेंट में बने रहने के लिए डेकन के लिए यह मैच जीतना बेहद ज़रूरी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव