1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

कौन था लास वेगास का हमलावर?

४ अक्टूबर २०१७

लास वेगास में 58 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के बारे में अब भी बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. जानिए पैडॉक के आस पास रहने वाले उसके बारे में क्या कहते हैं.

https://p.dw.com/p/2lB1F
USA Schießerei in Las Vegas
तस्वीर: Getty Images/D. Becker

पैडॉक किस तरह का इंसान था, इसका पता लगाने के लिए समाचार एजेंसी रॉयटर्स उसके घर, नेवाडा रेगिस्तान के मेस्क्वीट में पहुंची. यहां अक्सर लोग रिटायरमेंट के बाद आ कर रहते हैं. रिटायर्ड लोगों के लिए यहां कई तरह के प्रोग्राम भी चलते हैं, जहां वे एक दूसरे से मिल सकते हैं और तरह तरह की सामाजिक गतिविधियों तथा बूढ़े लोगों के लिए आयोजित खास तरह के खेलों में हिस्सा ले सकते हैं. ऐसे में अक्सर सब पेंशनर एक दूसरे को जानते हैं. लेकिन पैडॉक को जानने वाला वहां कोई भी मौजूद नहीं.

रॉयटर्स ने जब पैडॉक के पड़ोसियों से उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की, तो पता चला कि वह आस पड़ोस में किसी से भी बात नहीं करता था. सुबह लोगों के जागने से पहले ही वह कूड़ा बाहर निकाल देता, ताकि किसी से आमना सामना ही ना हो सके. उसे कभी घर के बगीचे में काम करते भी नहीं देखा गया, इस काम के लिए माली आया करता था. खाना खाने के लिए भी वह कभी आस पड़ोस के रेस्तरां में नहीं जाता, बल्कि घर ही पर पिज्जा मंगा लेता. किसी ने कभी उसे घर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा.

पैडॉक के ठीक बगल में रहने वालों ने तो अपने दरवाजा पर ही लिख दिया है, "हम उसे नहीं जानते थे." अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर एक अन्य पड़ोसी ने बताया, "उसे कोई भी नहीं जानता था. मैंने तो उसे कभी देखा ही नहीं. उस घर में हमेशा सन्नाटा रहता." सोमवार को पुलिस ने पैडॉक के घर की तलाशी ली और वहां से 19 बंदूकें, बारूद और हजारों राउंड गोलियां बरामद की.

USA Mesquite Wohnhaus des Todessschützen von Las Vegas
मेस्क्वीट में पैडॉक का घरतस्वीर: Getty Images/G. Ginsberg

लेकिन पैडॉक यहां अकेला नहीं रहता था. उसकी गर्लफ्रेंड मरिलो डैनले भी उसके साथ रहती थी. 62 वर्षीय डैनले किसी जमाने में कसीनो में काम किया करती थी. हमले के वक्त वह फिलीपींस में थी और मंगलवार को मनीला से दोबारा अमेरिका लौट आई है. पुलिस को उम्मीद है कि डैनले से पूछताछ के बाद और सुराग मिल सकेंगे.

अब तक कि छानबीन के अनुसार पैडॉक को जुए कि लत थी. वह अक्सर स्थानीय कसीनो में पोकर खेलने जाता. कसीनों में आने वालों का कहना है कि उन्हें उसका चेहरा तो याद है लेकिन इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता सकते. इसके अलावा वह रास्ते में पड़ने वाले एक स्टारबक्स कैफे पर अक्सर रुकता. वहां काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी ही दुनिया में खोया हुआ दिखता था और काफी अक्खड़ स्वभाव का था. कर्मचारी के अनुसार वह एक बार अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कॉफी लेने आया लेकिन उसने डैनले को कुछ बोलने ही नहीं दिया. इसके अलावा डॉमिनोज से पिज्जा डिलीवर करने वाले कर्मचारी ने बताया कि वह हमेशा एक ही तरह का पिज्जा ऑर्डर करता था और टिप में काफी अच्छी रकम देता था. वह यह भी कहता था कि पिज्जा वह केवल अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मंगाता है और खुद वजन कम करने की कोशिश में लगा है.

पैडॉक इससे पहले भी कई रिश्तों में रहा है. अदालत के रिकॉर्ड बताते हैं कि पैडॉक ने 1977 में शादी की थी और दो ही साल बाद वह अपनी पत्नी से अलग भी हो गया था. 1980 में उसे तलाक मिला. पांच साल बाद उसने एक बार फिर शादी की और 1990 में फिर से तलाक लिया.

इलाके की जिस दुकान से उसने बंदूकें खरीदी थी, वहां से कर्मचारियों से भी पैडॉक ने यही कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह निशानेबाजी और फायरिंग के शौक के लिए इन्हें खरीद रहा है.

आईबी/ओएसजे (रॉयटर्स)