1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
संगीत

कौन था वो भारतीय?

२ जून २०१७

रॉक म्यूजिक ग्रुप बीटल्स का एक प्रसिद्ध अलबम है सार्जेंट पेपर्स लोनली हार्ट्स क्लब बैंड. उसमें एक भारतीय संगीतकार ने भी वाद्य बजाया था. जानते हैं कौन था वो?

https://p.dw.com/p/2e3HM
Sgt. Pepper's Lonely Hearts Club Band - Beatles
तस्वीर: Capitol Records

बीटल्स का यह संगीत अलबम 50 साल पहले जारी हुआ. तब से किसी को पता नहीं था कि वह भारतीय संगीतकार कौन था. रिकॉर्ड के बी साइड में पहला गीत है 'विदइन यू विदआउट यू' जिसे जॉर्ज हैरिसन ने कंपोज किया था. इस गाने के लिए वाद्ययंत्र बजाने वालों में एक भारतीय ने वाद्ययंत्र तानपुरा भी बजाया था. लेकिन किसी को पता नहीं था कि तानपुरे पर कौन था.

अब पचास साल बाद ब्रिटेन के एक संगीतशास्त्री ने इस रहस्य पर से पर्दा उठा दिया है. समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार तानपुरा बजाने वाले संगीतकार बुद्धदेव कंसारा थे. कंसारा का नाम रिकॉर्ड के कवर पर नहीं था. गाने की जब पहली बार रिकॉर्डिंग हुई थी उस समय भी उनका नाम शामिल नहीं किया गया था.

लिवरपूल यूनिवर्सिटी में संगीत के अध्यापक डॉक्टर माइक जोन्स ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि बुद्धदेव का नाम जानबूझकर नहीं छोड़ा गया था. 79 वर्षीय संगीतकार अब लंदन में रहते हैं. कंसारा बीटल्स के साथ अपने अनुभव को अच्छा बताते हैं. वे कहते हैं, ”वे बहुत भले लोग थे.”

एमजे/आरपी (डीपीए)