1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सबसे प्यारी रानी

३ जनवरी २०१४

शाही परिवारों की जिंदगी में दुनिया भर के लोग मजा लेते हैं. यूरोप में शाही घराने भी कोशिश करते हैं कि आम जनता के बीच उनकी लोकप्रियता बनी रहे और इस साल जर्मनी में ब्रिटेन की लेडी कैथरीन लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं.

https://p.dw.com/p/1AkX9
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्रिटेन के युवराज प्रिंस विलियम की 31 साल की पत्नी लेडी कैथरीन जर्मनी के फैंस की पहली पसंद हैं. एक सर्वेक्षण से पता चला है कि युवराज से शादी से पहले केट मिडलटन कहलाने वाली राजकुमारी यूरोप में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. इससे पहले स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया अपने फैंस में नंबर वन थीं और पांच साल तक वहीं बनी रहीं.

फ्राउ इम श्पीगल नाम की जर्मन पत्रिका ने अपने सर्वेक्षण को सार्वजनिक करते हुए कहा कि शायद लेडी केट का पांच महीने का बेटा उनकी लोकप्रियता के लिए जिम्मेदार है. प्रिंस जॉर्ज के पैदा होने पर दुनिया भर की मीडिया ने बहुत दिलचस्पी दिखाई. यहां तक कि अस्पताल के बाहर कई दिनों तक लोग खड़े रहे और राजकुमार विलियम, उनकी पत्नी केट और उनके पहले बच्चे जॉर्ज के बाहर आने का इंतजार किया.

पिछले साल लेडी केट दूसरे नंबर पर थीं. पहला स्थान स्वीडन की राजकुमारी विक्टोरिया को मिला लेकिन इस साल विक्टोरिया लेडी केट और नीदरलैंड्स की रानी मैक्सीमा के बाद तीसरे स्थान पर ही आ पाईं. सर्वेक्षण के मुताबिक लेडी कैथरीन को 14 से 29 साल की उम्र के बीच की महिलाएं सबसे ज्यादा पसंद करती हैं, जबकि रानी मैक्सीमा उम्रदराज महिलाओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय हैं. पिछले साल अप्रैल में नीदरलैंड्स की रानी बेयाट्रिक्स ने सिंहासन अपने बेटे विलेम आलेक्सांडर कौ सौंपा जिसके बाद उनकी पत्नी मैक्सीमा नीदरलैंड्स की रानी बनीं.

यूरोप में अनगनित शाही परिवार हैं, लेकिन इसके बावजूद इन तीन महिलाओं के सामने और कोई टिक नहीं पाया. चौथे स्थान पर नॉर्वे की मेटे मारिट और पांचवें पर स्वीडन की मैडलीन रहीं. स्पेन की लेटीसिया, बेल्जियम की नई रानी माथिल्डे और डेनमार्क की मेरी को केवल दो दो प्रतिशत वोट मिले. इस सर्वेक्षण के लिए जर्मन पत्रिका फ्राउ इम श्पीगल ने एक हजार से ज्यादा जर्मन महिलाओं से बातचीत की.

एमजी/एमजे(डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी