1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कौन हैं एस जयशंकर?

ईशा भाटिया२९ जनवरी २०१५

मोदी सरकार ने एस जयशंकर को नया विदेश सचिव नियुक्त किया है. अगले दो साल तक वे यह कार्यभार संभालेंगे. जानिए कौन हैं एस जयशंकर.

https://p.dw.com/p/1ESXv
Subrahmanyam Jaishankar
तस्वीर: AFP/Getty Images/S. Loeb

1. 60 साल के सुब्रह्मण्यम जयशंकर सितंबर 2013 से अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त थे. दिसंबर 2013 में उन्होंने अमेरिका में भारतीय राजदूत का कार्यभार संभाला.

2. इससे पहले 2007 से 2009 तक वे सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त रहे और इसके बाद करीब साढ़े चार साल तक उन्होंने चीन में भारत के राजदूत के रूप में काम किया.

3. वे चीन में सबसे लंबे वक्त तक रहे भारतीय राजदूत हैं. भारत और चीन के बीच आर्थिक सहयोग सुधारने और सीमा मतभेद कम करने में उनकी भूमिका रही है.

4. विदेश सेवा में उनका 36 साल का अनुभव है. 2001 से 2004 तक वे चेक गणराज्य में भारत के राजदूत रह चुके हैं.

5. भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में एस जयशंकर का चयन 1977 में हुआ. वे पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह से एक साल जूनियर हैं.

6. तमिलनाडु से नाता रखने वाले एस जयशंकर का जन्म दिल्ली में हुआ जहां उन्होंने एयरफोर्स स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की.

7. दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक करने के बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की.

8. उनके पिता के सुब्रह्मण्यम भी प्रशासनिक अधिकारी थे. भाई संजय सुब्रह्मण्यम एक जाने माने इतिहासकार हैं.

9. सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का आयोजन उन्हीं की देखरेख में हुआ.

10. हाल ही में भारत और अमेरिका के बीच हुए नागरिक परमाणु समझौते में एस जयशंकर की बड़ी भूमिका मानी जा रही है.