1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या नए असहयोग आंदोलन की शुरुआत है ये

२३ मार्च २०१६

एक समृद्ध परिवार की महिला ने मुंबई की लोकल ट्रेन में बिना टिकट पकड़े जाने पर फाइन देने के बदले सात दिन की जेल चुनी. वजह बताई पहले माल्या से 9000 करोड़ रुपये वसूलो फिर आम आदमी को परेशान करो.

https://p.dw.com/p/1IIP4
तस्वीर: dapd

44 वर्षीय महिला को रविवार को मुंबई में एक लोकल ट्रेन में बिना टिकट सफर करते हुए पकड़ा गया था. 260 रुपये का फाइन मांगे जाने पर महिला ने कहा कि अधिकारियों को पहले लिकर किंग विजय माल्या को पकड़ना चाहिए और 9000 करोड़ रुपये का बकाया वसूलना चाहिए. दक्षिण मुंबई के भूलेशष्वर में रहने वाली दो बच्चों की मां को टिकट चेकर ने महालक्ष्मी स्टेशन पर बिना टिकट के पकड़ा था. पुलिस द्वारा फाइन मांगने पर महिला ने इनकार कर दिया और पहले माल्या को पकड़े जाने की सलाह दी.

Typisch Deutsch Fahrkartenkontrolle
तस्वीर: picture-alliance/dpa

महिला को मंगलवार को मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने उससे फाइन देने को कहा. पश्चिम रेलवे के एक सुरक्षा अधिकारी के अनुसार महिला ने कोर्ट में भी फाइन देने से मना कर दिया. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने महिला को मनाने की बहुत कोशिश की वह फाइन चुका कर मामले का रफा दफा करे. लेकिन महिला ने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह महिला पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 12 घंटे तक बहस करती रही और पूछती रही कि अधिकारी माल्या के साथ इतनी नरमी क्यों दिखा रहे हैं जबकि आम आदमी के प्रति उनका रवैया सख्त होता है. परेशान होकर पुलिस ने महिला के पति को बुलाया और उसकी मदद लेने की कोशिश की, लेकिन महिला ने अपने पति की भी बात मानने से मना कर दिया.

एमजे/एसएफ (पीटीआई)