1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यूबा विमान हादसे के मृतकों में दो जर्मन भी

५ नवम्बर २०१०

क्यूबा में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें सवार सभी 68 यात्रियों की मौत हो गई है. इनमें दो जर्मन नागरिक भी शामिल हैं. विमान क्यूबा में पूर्वी शहर सेंटियागो डि क्यूबा से राजधानी हवाना जा रहा था.

https://p.dw.com/p/Q03s
तस्वीर: AP

विमान में चालक दल के सात सदस्यों के अलावा 28 विदेशी यात्री भी सवार थे. इनमें दो जर्मन नागरिक शामिल हैं. हालांकि सभी विदेशी यात्रियों की पहचान का अभी भी पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वालों में करीब एक दर्जन लोग यूरोपीय देशों के हैं.

विमान के पायलट ने हादसे से पहले घने जंगलों में फंसने की सूचना दी थी. विमान के मलबे तक पहुंचने के लिए बुल्डोजर का सहारा लेना पड़ा. यह विमान सरकारी क्षेत्र की कंपनी एयरो कैरिबियन का था.

यह दुर्घटना सांटी स्प्रिटस प्रांत में उस समय हुई जब विमान अचानक नीचे की ओर जाने लगा. इसके बाद वह ऊपर की ओर नहीं जा पाया और दुर्घटनाग्रस्त हो कर गुसीमाल गांव के पास जंगलों में जा गिरा.

उधर राजधानी हवाना में नैशनल हवाई अड्डे पर मृतक यात्रियों के परिजन जमा हो गए हैं, लेकिन उन सभी को मीडिया और वहां मौजूद अन्य यात्रियों से दूर रखा गया है. सरकार की ओर से बताया गया है कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू हो गई है और इसके बाद ही कोई खुलासा किया जा सकेगा.

क्यूबा के पूर्वी इलाकों में समुद्री तूफान टॉमस आने के बाद सेंटियागो डि क्यूबा से हवाना की ओर जाने वाली यह आखिरी उड़ान थी. इससे पहले स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि देश में समुद्री तूफान की वजह से विमान और रेल सेवाएं तूफान के गुजर जाने तक के लिए बंद कर दी गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः महेश झा