1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यों छू भी ना सकी बंदूक की गोली

२९ जनवरी २०१६

कभी कभी रिसर्चर किसी तथ्य को सिद्ध करने के लिए कुछ खतरनाक प्रयोग कर डालते हैं. प्रतिरोध का सिद्धांत समझाने के लिए एक रिसर्चर ने बहुत पास से खुद पर ही चलवाई बंदूक. देखिए क्या हुआ...

https://p.dw.com/p/1HloC
Symbolbild Waffe Pistole Revolver
तस्वीर: Colourbox

यह तो आसानी से देखा जाता है कि हवा के मुकाबले पानी में कोई भी हरकत करना थोड़ा मुश्किल होता है. इसका कारण हवा के मुकाबले पानी का प्रतिरोध अधिक होना है क्योंकि पानी के अणु एक दूसरे से अधिक सटे हुए होते हैं. लेकिन इस अंतर को सिद्ध करने के लिए एक भौतिकशास्त्री रिसर्चर आंद्रेयास वाल ने तो पानी के अंदर खुद पर ही निशाना लगाकर गोली चलवा दी.

रिसर्चर वाल तो सुरक्षित रहे और पानी के अंदर से गोली हाथ में लेकर निकले. लेकिन यह एक पेशवर का पूरी तैयारी और निगरानी में किया हुआ एक प्रयोग था. इसे देखने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि इसे दोहराने का ऐसा कोई भी प्रयास जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए इसे खुद पर या किसी और पर आजमाने की कोशिश बिल्कुल ना करें. ऐसे और भी वैज्ञानिक प्रयोग "लाइफ ऑन दि लाइन" ऋंखला के वीडियो में यूट्यूब पर देखे जा सकते हैं.

आरआर/एमजे