1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्यों रोये अमेरिकी सांसद जस्टिन अमाश

११ मार्च २०१७

अमेरिकी पत्रिका पोलिटिको के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य जस्टिन अमाश पत्रकारों से बात करते हुए तब रो पड़े जब उन्हें कुछ याद आया. आखिर क्यों रो पड़े अमेरिकी सांसद इस तरह?

https://p.dw.com/p/2Z3EH
US-Abgeordneter Justin Amash
तस्वीर: Reuters

अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में 2011 से मिशिगन का प्रतिनिधित्व कर रहे जस्टिन अमाश अपनी पार्टी के हेल्थ केयर प्रस्ताव ओबामाकेयर टू में उलझे हुये थे और उन्हें सुनाई ही नहीं दिया कि उनका नाम वोट के लिए पुकारा गया है. जिस समय उनका नाम पुकारा गया गया वे संसद की लॉबी में ओबामा केयर पर पार्टी के नये प्रस्ताव के बारे में इंटरव्यू दे रहे थे. अचानक उन्हें ख्याल आया कि उन्हें संसद में मतदान में भाग लेना है. एक पत्रकार ने उन्हें बताया कि मतदान हो चुका. उसके बाद मतदान करने और सभा के अध्यक्ष से मतदान के लिए अपवाद करने की उनकी सारी कोशिश नाकाम रही. इसके बाद वे अपने आंसू रोक नहीं पाये.

रिपब्लिकन पार्टी के सांसद जस्टिन अमाश अपनी पार्टी के बड़े नेताओं के आलोचक हैं और उन कुछेक नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का भी विरोध किया है. उन्होंने अपने मतदाताओं से वादा किया था कि वे संसद में हर मतदान में भाग लेंगे. और 2011 में प्रतिनिधि सभा का सदस्य बनने के बाद से उन्होंने अपना वादा निभाया भी है. उन्होंने 4289 बार मतदान में हिस्सा लिया है और हर बार मतदाताओं को उन्होंने फेसबुक पर यह बताया है कि प्रस्ताव के पक्ष या विपक्ष में मतदान करने की क्या वजह थी.

शुक्रवार को उनसे पहली चूक हो गई. हालांकि जस्टिन अमाश जिस मतदान में हिस्सा नहीं ले पाये वह उनके मतदाताओं के लिए उतना महत्वपूर्ण फैसला नहीं था. ये मतदान क्लास एक्शन लॉ सूट के कानून में संशोधन के बारे में था. देर होने के बावजूद मतदान करने की कोशिश में विफल होने के बाद 36 वर्षीय सांसद ने बाकायदा अपने मतदाताओं से माफी मांगी. इसे कहते हैं अपनी जिम्मेदारी और मतदाताओं से किये गये वादे को गंभीरता से लेना.

महेश झा (डीपीए)