1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट की दुनिया पर छा जाओः कॉलिंगवुड

१९ मई २०१०

वर्ल्ड कप ट्वेन्टी 20 क्रिकेट जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने अपने साथी खिलाड़ियों से कहा है कि उन्हें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए और क्रिकेट की दुनिया पर छा जाना चाहिए.

https://p.dw.com/p/NRYh
छा जाओ साथियोतस्वीर: AP

विजयी टीम के साथ वेस्ट इंडीज से इंग्लैंड लौटने के बाद कॉलिंगवुड ने कहा, "हम एक काम करना चाहते हैं. हम लगातार अच्छा और अच्छा करना चाहते हैं. अगर आप रुक गए और जो पाया है, उससे खुश हो गए तो फिर आगे नहीं बढ़ सकते हैं. हमारे खिलाड़ी इस तरह का फॉर्म बनाए रखना चाहते हैं और इस तरह की क्रिकेट खेलते रहना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि हम और भी बहुत कुछ जीतेंगे."

यह पहला मौका है, जब क्रिकेट को जन्म देने वाले देश इंग्लैंड ने कोई वर्ल्ड कप जीता हो. फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को आसानी से हरा कर पहली बार ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. ऐंड्रयू स्ट्रॉस की गैरमौजूदगी में कॉलिंगवुड टीम की कप्तानी कर रहे थे. उनका कहना है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए वह कप्तानी लौटा देंगे.

Cricket England Australien
वर्ल्ड कप की जीततस्वीर: AP

कॉलिंगवुड का कहना है कि कप्तानी बदलने का काम आसानी से हो जाएगा. स्ट्रॉस चार महीने बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम में लौट रहे हैं. इंग्लैंड में क्रेग कीसवेटर और माइकल डम्ब के बेहतरीन खेल की वजह से वनडे मैचों में स्ट्रॉस की जगह पर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि कॉलिंगवुड का कहना है कि स्ट्रॉस पर किसी तरह का दबाव नहीं है. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान का कहना है, "वह एक बेहतरीन लीडर हैं. हाल के हफ्तों में हमने कुछ बड़ी कामयाबी हासिल की लेकिन स्ट्रॉस और ऐंडी फ्लावर का तजुर्बा टीम के लिए बहुत उपयोगी है."

इंग्लैंड को अपने ही देश में बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल