1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रिकेट के हीरो रुपहले पर्दे पर

१० नवम्बर २०१०

फिल्मी स्टार कभी कभी क्रिकेट के खिलाड़ी बनते हैं, मसलन लगान में आमिर खान, और कभी कभी क्रिकेट खिलाड़ी भी फिल्मी स्टार बनते हैं. इनमें अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हफीज का नाम जुड़ने जा रहा है.

https://p.dw.com/p/Q3Sa
हीरो नहीं, पर अहम रोलतस्वीर: AP

पाकिस्तान के ऑफ ब्रेक गेंदबाज और सलामी बल्लेबाज मलयालम फिल्म माझाविलिनट्टम वारे, यानी इंद्रधनुष की छोर तक में मेन रोल में होंगे. इस फिल्म में एक क्रिकेटर की कहानी कही गई है, जो अपने पुरखों की तलाश में केरल आता है. मलयालम के कवि दामोदरन नम्बुदिरी की यह पहली फिल्म है. उन्होंने कहा कि पहले यह रोल तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को दिया जाने वाला था, लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद उसे हटा दिया गया. मेरे दिमाग में पहले हीरो के तौर पर पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ का नाम था, लेकिन मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद मैंने अपना विचार बदल दिया - वे कहते हैं.

हफीज़ के अलावा इस फिल्म में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव भी एक प्रमुख भूमिका में हैं. अन्य कलाकार हैं बॉलीवुड के सुनील शेट्टी, मधु, अर्चना कवि, कृष्णा, नेदुमुदी वेनू, कवियुर पोन्नम्मा और उन्नीकृष्णन नम्बुदिरी. फिल्म का मुख्य संदेश यह है कि प्यार के लिए कोई सरहद नहीं होती. इस महीने के अंत में कन्नूर जिले के वल्लुव काडावु मुथप्पन गांव में फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है.

रिपोर्ट: पीटीआई/उभ

संपादन: एन रंजन