1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्रोधी कुत्ते ने विमान उतरवाया

८ दिसम्बर २०१०

अमेरिका में विमान में सवार हुआ एक कुत्ता पिंजरे से बाहर निकला आया. बीच हवा में उसने एक यात्री और चालक दल के एक सदस्य को काट दिया. इससे ऐसा आतंक मचा कि बीच सफर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

https://p.dw.com/p/QSiz
तस्वीर: AP

अमेरिकी एयरलाइन कंपनी यूएस एयरवेज का विमान 122 यात्रियों के साथ नेवार्क से फीनिक्स के लिए रवाना हुआ. विमान में एक यात्री अपने छोटे से कुत्ते के साथ सवार था. उसे सख्त हिदायत दी गई थी कि कुत्ते के पिजरे से बाहर न किया जाए. लेकिन जैसे ही विमान हजारों फुट की ऊंचाई पर पहुंचा, कुत्ता पिजरे से बाहर निकल पड़ा.

गुर्राते कुत्ते ने पहले गैली में टहल रहे एक यात्री को काटा. इसके बाद उसने चालक दल के एक सदस्य के पैर में दांत गड़ा दिए. दो लोगों को काटने के बाद भी कुत्ता गुर्राता रहा. विमान में सवार किसी भी इंसान की हिम्मत कुत्ते के गुस्से के आगे जवाब दे गई.

BdT Hässlichster Hund der Welt mit 14 Jahren in Kalifornien gestorben
तस्वीर: AP

आखिरकार पायलट को सूचित किया गया. पायलट ने यात्रा जारी रखने के बजाए विमान को आपात स्थिति में उतारने का फैसला किया. फ्लाइट को दूसरी दिशा में मोड़ा गया और पीट्सबुर्ग में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यूएस एयरवेज के प्रवक्ता के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. अगर कुत्ते के पिजरे से बाहर निकलने में मालिक का हाथ हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यूएस एयरवेज के विमानों में यात्री कैबिन में कुछ जानवरों को ले जाने की छूट हैं. बशर्ते, जानवरों को निर्धारित पिजरों में ले जाया जाए और सीट के नीचे रखा जाए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी