1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लब रिपोर्ट

१६ अप्रैल २०१०

श्रोता अक्सर हमें अपनी क्लब गतिविधियों पर रिपोर्ट भेजते हैं. परस राम श्रीवास, आदर्श श्रीवास रेडियो लिस्नर्स क्लब, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने भी अपने क्लब की रिपोर्ट भेजी है. साथ ही सुझाव भी लिखे हैं. आइए जाने क्या लिखा हैः

https://p.dw.com/p/MyF9
तस्वीर: DW

हमारे क्लब के सभी सदस्य आपके रेडियो डॉयचे वेले की हिंदी सेवा के सभी कार्यक्रमों को नियमत रूप से सुन रहे हैं. आपको कार्यक्रम तैयार करने तथा प्रस्तुतिकरण करने में जितना आनंद व ख़ुशी का अनुभव होता होगा उतना ही आपके प्रसारण सुनने में हमारे क्लब सदस्यों को आता है. आपके प्रसारणों को रेडियो पर सुनने के अलावा अब धीरे धीरे आपके प्रसारण ग्रामीण क्षेत्रों में इन्टरनेट के माध्यम से दस्तक दे रहे है. चाहे छोटा हो या बुजुर्ग, हर वर्ग आपके प्रसारणों से लाभ उठा रहा है. हमारे क्लब सदस्यों ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें बच्चों ने अपने मनपसंद भारतीय फ़िल्मी गीतों तथा छत्तीसगढ़ी गीतों पर अपनी नृत्यकला का प्रदर्शन किया. अंत में विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए.

कार्यक्रम विश्लेषण:

आपका सबसे अधिक रोचक तथा ज्ञानवर्धक जानकारियों भरा सर्वश्रेठ कार्यक्रम खोज है. आप ही इस कार्यक्रम द्वारा सर्वप्रथम विज्ञान जगत से जुडी नवीनतम रिपोर्टो से हमें अवगत कराते है जो कि हमें भारत के समाचार पत्रों में भी नहीं मिलती. आपके इस कार्यक्रम को सुनने से विद्यार्थी श्रोताओं को फायदा मिलता है. सुझाव है: आप इस कार्यक्रम खोज में बराबर रूप से विश्व के विज्ञान समाचारों को अधिक से अधिक जगह दिया करें. इस में अन्तरिक्ष विकास, इंटरनेट दुष्प्रभाव, कंप्यूटर विकास, कंप्यूटर प्रयोग से होने वाले नुकसान, विभिन्न नवीनतम रोगों पर कोई श्रृंखला शुरू करें.

आपके दूसरे सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम में नंबर आता है महिलाओं का चहेता कार्यक्रम अंतरा. इस कार्यक्रम में प्रियाजी महिलाओं के समक्ष उभरती समस्या उत्पीड़न तथा महिला आत्म निर्भरता आदि के बारे में बड़े ही रोचक ढंग से पेश करती हैं. सुझाव है: इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्वी देशों में महिलाओं की स्थिति, अफ़्रीकी देश जैसे सोमालिया, जिम्बाब्वे, नाइजीरिया, जार्डन तथा सूडानी महिलाओं की स्थिति और जीवनशैली आदि पर जानकारी प्रदान करें.

लाइफ लाइन आपका सबसे अधिक रोचक, सारगर्भित जानकारियों भरा तथा बहुत लाभदायक कार्यक्रम है. इसमें स्वास्थ्य और पर्यावरण से जुड़े नए नए पहलुओं पर रिपोर्ट, नए नए उत्पन्न रोगों तथा उनसे बचने की सावधानियों के बारे में जानकारी बहुत उपयोगी और लाभदायक होती है. सुझाव है: आप विभिन्न देशों में अपनायी जा रही चिकित्सा शैली, पर्यावरण संरक्षण तथा खानपान में आ रहे परिवर्तन को श्रृंखलाबद्ध रूप में प्रसारित करे. हो सके तो फारस की खाड़ी के देशों जैसे कुवैत, इरान, इराक सउदी अरब इत्यादि देशों में पर्यावरण संरक्षण पर चल रहे प्रयासों पर रिपोर्ट देने की कोशिश करें जिससे इन देशों के जल, थल, वायु प्रदुषण के बारे में जानकारीयां मिल सके.

वेस्ट वाच भी सबसे अधिक रोचक और दिलचस्प जानकारियों को देने वाला कार्यक्रम है. जिसमें यूरोपीय देशो में मानवीय और वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है. सुझाव है: इस कार्यक्रम में जर्मनी के अलावा अन्य यूरोपीय देशों के मानवीय समस्यों पर रिपोर्ट दी जाये.

हेलो ज़िंदगी भी बहुत ही रोचक और मनमोहक कार्यक्रम है. सुझाव है: इस कार्यक्रम में जर्मनी के प्रमुख शहरों जैसे हैम्बुर्ग, हनोवर, बर्लिन, कोलोन, लाइपज़िग, म्युनिक, इत्यादि में होने वाले प्रमुख सांस्कृतिक गतिविधियों, जनजीवन तथा खानपान के बारे में अधिक जानकारी दें.

धड़कन कार्यक्रम भी आपका बहुत अच्छा है. जिसमें आप भारत और जर्मनी के बीच होने वाले व्यापारिक, राजनीतिक, और आर्थिक संबंधो के बारे में बताते है तथा बाद में सम्बंधित व्यक्ति से बातचीत कर उसके सार्थक विचार सुनवाते है. सुझाव है: इस बातचीत को थोडा और ज्यादा समय दिया जाये तो अच्छा होगा.

संगीतकला से जुड़ा कार्यक्रम सिंफनी भी कभी कभी विषय के आधार पर अच्छा लगता है. जिसमें आप जर्मनी के अलावा यूरोपीय देशो के संगीतकारों, लेखकों, कवियों व फ़िल्मी अभिनेताओ से अवगत कराते है. सुझाव है: अन्य यूरोपीय देशो के प्रमुख सांस्कृतिक संग्रहालयों, पुस्तकालयों, दर्शनीय स्थलों और स्मारकों के एतिहासिक पहलुओं से अवगत कराये जिससे हमें उस देश के बारे में और भी जानकारी मिल सके.