1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लिंटन सबसे अच्छी विदेश मंत्री: ओबामा

१४ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स में हिलेरी क्लिंटन के बारे में हुए खुलासों के बाद दुनियाभर में उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए वह अब तक की सबसे अच्छी अमेरिकी विदेश मंत्री हैं.

https://p.dw.com/p/QXaG
तस्वीर: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अमेरिका की दोनों पार्टियों के बीच यह सहमति तेजी से बन रही है कि हिलेरी क्लिंटन अब तक की सबसे अच्छी विदेश मंत्री हैं. ओबामा ने कहा कि क्लिंटन को विदेश मंत्री नियुक्त करने का उनका फैसला कुछ बेहतर फैसलों में से एक रहा.

बराक ओबामा अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक पार्टी में शामिल हुए जिसे विदेश मंत्री क्लिंटन ने छुट्टियां शुरू होने से पहले आयोजित किया था. विदेश मंत्रालय के मुख्यालय में हुई इस पार्टी में ओबामा ने कहा, "मुझे लगता है कि इस बात एक राय बन रही है कि क्लिंटन अब तक की सबसे अच्छी विदेश मंत्री हो सकती हैं. और यह राय दोनों पार्टियों में है जो कम ही होता है."

2008 तक क्लिंटन और ओबामा एक दूसरे के तगड़े प्रतिद्वन्द्वी रहे. दोनों ने ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रैटिक पार्टी का नामांकन पाने के लिए एक दूसरे की जमकर खिंचाई की. लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा ने क्लिंटन को अपना विदेश मंत्री नियुक्त किया.

UN-Klimakonferenz in Kopenhagen
विदेश मंत्री की तारीफ में ओबामातस्वीर: AP

ओबामा कहते हैं कि क्लिंटन कठोर हैं, मजबूत हैं और वह पीछे नहीं हटती हैं. उन्होंने कहा, "उन्होंने कजाकिस्तान, किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान का दौरा किया, जिसे मीडिया ने मध्य एशिया हैट-ट्रिक कहा. और फिर वह बोनस के तौर पर बहरीन भी पहुंच गईं. वक्त में अंतर की वजह से ये सारी यात्राएं वह एक ही दिन में करने में कामयाब हुईं."

क्लिंटन के बारे में ओबामा की कई टिप्पणियों पर पार्टी में जोरदार ठहाके भी लगे. ओबामा ने कहा, "क्लिंटन ने हाल ही में विदेशियों से कहा कि ज्यादा अमेरिकी टीवी देखने से बचें क्योंकि फिर आप सोचने लगेंगे कि हम ज्यादातर वक्त कुश्ती लड़ने और बिकीनी पहनने में ही बिताते हैं."

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्लिंटन के सहयोग के लिए शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा, "धन्यवाद, सेक्रेटरी क्लिंटन. आपके नेतृत्व के लिए, आपके हंसमुख स्वभाव के लिए, हमारे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति आपकी कड़ी प्रतिबद्धता के लिए और सबसे ऊपर, ज्यादा शांत और सुरक्षित दुनिया बनाने की कोशिशों के लिए."

ओबामा ने विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को भी शाबाशी दी. उन्होंने कहा, "आप लोग ही दुनिया को अमेरिका का चेहरा दिखाते हैं. इसलिए अमेरिकी लोगों की ओर से मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी