1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खंभात की खाड़ी पर गुजरात बनाएगा बांध

२६ अक्टूबर २०१०

गुजरात खंभात की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में एक समुद्री बांध बनाने की योजना बना रहा है. इसके लिए 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

https://p.dw.com/p/Pnus
तस्वीर: AP

35 किलोमीटर का लंबी कल्पसर डैम अलाइनमेंट नाम की परियोजना पर एक सड़क और रेल का पुल भी बनाया जाएगा जिससे भावनगर और सूरत के बीच की दूरी 200 किलोमीटर कम हो जाएगी
मुख्य बांध से बिजली पैदा की जा सकेगी तो इसके कारण जमा हुआ मीठा पानी पीने के काम और खेती के लिए काम आ सकेगा. एक सरकारी अधिकारी ने बताया. बांध परियोजना में बांध, रास्ता और रेल्वे पुल भावनगर के उत्तर से खंभात की खाड़ी के पश्चिम से दहेज के अलंदर यानी पूर्वी तट तक जाएगा. हालांकि अभी कुल खर्च आंका जाना है लेकिन इसके लिए कम से कम 50 हजार करोड़ रूपये लगेंगे.
इसे कब बनाया जाएगा ये पर्यावरण और दूसरे विषयों पर हरी झंडी मिलने के बाद तय किया जाएगा. गुजरात सरकार ने इसके लिए अभी से ही एक कल्पसर विभाग भी खोल दिया है.
सरकारी अधिकारी ने बताया, "मीठे पानी को इकट्ठा करने के अलावा रेल पुल और रास्ते के कारण भावनगर और सूरत के बीच दूरी 350 किलोमीटर से घट कर केवल डेढ़ सौ किलोमीटर रह जाएगी."

फिलहाल सूरत से भावनगर जाने के लिए अहमदाबाद से होते हुए लंबा रास्ता तय करना पड़ता है. इस परियोजना के कारण भावनगर के बंदरगाह को भी फायदा होने की उम्मीद है.
रिपोर्टः पीटीआई आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी