1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिलाड़ियों के उत्पात का हर्जाना भरेगा ऑस्ट्रेलिया

१६ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने माना है कि खेलगांव में उनके कुछ खिलाड़ियों ने तोड़ फोड़ की. इस घटना पर खेद जताते हुए ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा है कि उत्पात की वजह से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.

https://p.dw.com/p/Pff7
खेलगांव में तोड़फोड़ का मामलातस्वीर: AP

कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दल के प्रमुख ने अपने खिलाड़ियों की हरकतों पर अफसोस जताया है. भनोट के मुताबिक मिशन के चीफ स्टीव मोनेंग्हेटी नुकसान की भरपाई के लिए तैयार हैं. भनोट ने कहा, ''वे अफसोस के साथ हर्जाना देने को तैयार हुए हैं. अब इस बारे में हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.''

लेकिन भारतीय अधिकारी का यह बयान ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग से मेल नहीं खा रहा है. ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन ने उत्पात के आरोपों को निराधार और काल्पनिक बताया है. दिल्ली में उच्चायोग ने एक बयान जारी कर कहा, ''यह तथ्य गलत हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की छवि को ठेस पहुंचाने के लिए गढ़ी गई कहानी है.''

उधर, दिल्ली पुलिस ने भी खेलगांव में तोड़ फोड़ की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक एक इमारत की आठवीं मंजिल से वॉशिंग मशीन नीचे फेंकी गई. उस मंजिल पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ठहरे हुए थे. ऑस्ट्रेलियन कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन के प्रमुख पेरी क्रॉसव्हाइट ने माना है कि तोड़ फोड़ हुई. लेकिन वह कहते हैं कि इसके लिए अन्य देशों के खिलाड़ी भी जिम्मेदार हो सकते हैं. अन्य एथलीट भी उसी इमारत में रह रहे थे.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर आरोप हैं कि उन्होंने खेल गांव में तोड़ फोड़ की. कहा जा रहा है कि भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार से मेहमान खिलाड़ी झल्लाए हुए थे. ऐसी भी रिपोर्टें है कि कुछ कंगारू खिलाड़ियों ने तेंदुलकर के खिलाफ नारे तक लगा रहे थे.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें