1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खिलाड़ियों के लिए दीपिका के कपड़ों की नीलामी

८ दिसम्बर २०१०

बॉलीवुड की खूबसूरत और छरहरी अदाकाराओं में शुमार दीपिका पादुकोण के कपड़े नीलाम होने जा रहे हैं. दीपिका खुद अपने कपड़ों को बेच रही हैं ताकि भारतीय खिलाड़ियों की मदद हो सके. उन्हें ओलंपिक में स्वर्ण पदक चूमने का गौरव मिले.

https://p.dw.com/p/QSiy
तस्वीर: UNI

'ओम शांति ओम' फिल्म से करोड़ों दिलों पर छाने वाली दीपिका ने ऑनलाइन नीलामी करने वाली वेबसाइट fashionandyou.com से संपर्क किया है. 'ओम शांति ओम' में शांति का किरदार निभाते वक्त उन्होंने जो कपड़े पहने वही बेचे जाएंगे. नीलामी से मिलने वाली रकम ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट, ओजीक्यू संस्था को दी जाएगी. पैसे को भारत के प्रतिभावान खिलाड़ियों पर खर्च किया जाएगा.

Indien Bollywood Schauspielerin Deepika Padukone
तस्वीर: AP

ओजीक्यू की शुरुआत मशहूर बिलियर्ड्स खिलाड़ी गीत सेठी और प्रकाश पादुकोण की है. दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण पूर्व बैडमिंटन चैंपियन रह चुके हैं. 24 साल की बॉलीवुड गर्ल दीपिका ने भी राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेला है. लेकिन अब हुस्न और अदाकारी के जलवे बिखेर रही दीपिका कहती हैं, ''फैशन एंड यू के जरिए प्रसंशकों के साथ अपना वार्डरोब साझा करने में मुझे बेहद खुशी हो रही है. हर एक चीज, हर एक हैंड बैग मेरे लिए खासा अहम हैं, मेरी यादें इनसे जुड़ी हुई हैं. नीलामी के पैसे से ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट को आर्थिक मदद मिलेगी और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को फायदा होगा.''

दीपिका के कपड़े बेचने के अधिकार पाकर नीलामी करने वाली वेबसाइट के लोग भी कुछ देर के लिए लाइम लाइट में आ गए हैं. फैशन एंड यू के सीईओ पर्ल उप्पल कहते हैं, ''हम बेहद खूबसूरत दीपिका पादुकोण के व्यक्तिगत सामान की नीलामी करने का मौका पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं. ओजीक्यू के साथ मिलकर हो रही इस नीलामी से भारतीय खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. ओलंपिक का स्वर्ण पदक जिताने वाली राह तैयार होगी.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें