1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खुद ही से ब्याह रचाने को बेताब डॉक्टर

२९ दिसम्बर २०१०

उसे खुद से प्यार हो गया है. इतना प्यार कि वह अपने बगैर नहीं रह सकती. किसी और के बारे में सोच नहीं पाती. उसने खुद को अपने साथ पूरे जन्म के बंधन में बांध लिया. वह अपने आप से शादी कर रही है. वही दूल्हा है. वही दुल्हन.

https://p.dw.com/p/zr6Q
खुद से ही लगा लिया दिलतस्वीर: AP

वैसे वह ताइवान की मशहूर डॉक्टर है, जिसकी कई किताबें छप चुकी हैं. लेकिन पिछले दो महीने से वह अपनी शादी की तैयारियां कर रही है. वह ताइवान के पारंपरिक तरीके से शादी रचाने जा रही है. 45 साल की चेन चिंग ने शादी के लिए पटाखे जमा कर रखे हैं, ताइवान का खास केक बांट रही है और अपने आप से की जा रही शादी में लोगों को दावत भी दे दी है. आलीशान बैंकट हॉल तो पहले ही बुक हो चुका है.

चेन का कहना है, "मेरे जीवन में यह एक नया अनुभव आने वाला है." चेन कहती है कि वह इतनी भाग्यशाली थी कि उसने खुद को तलाश कर लिया और फिर उसे अपने से ही बेइम्तहां मुहब्बत हो गई.

अगले साल की पहली तारीख को चेन की शादी हो रही है. 1 जनवरी 2010 को ही ताइवान के गणतंत्र बनने के 100 साल भी पूरे हो रहे हैं. चेन ने अपने लिए शादी का गाउन खरीद लिया है. शनिवार को एक लंबी चौड़ी लिमोजिन कार उसे घर से लेने आएगी. वह शादी वाली जगह पर पहुंचेगी और खुद को शादी के बंधन में बांध लेगी. वैसे शादी ताइवान के रस्मो रिवाज से हो रही है. अगर हिंदू विधि से होती तो यह देखना दिलचस्प होता कि अग्नि के फेरों में वह खुद को अपने आगे रखती है या पीछे.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें