1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खूब लड़े पर हार गए बोपाना

१७ सितम्बर २०१०

वरीयता में 479 नंबर के खिलाड़ी भारत के रोहन बोपाना को डेविस कप के मैच में ब्राजील के 27 नंबर के खिलाड़ी थोमाज बेलुची ने हराया. लेकिन इसके लिए उन्हें खूब पसीना बहाना पड़ा. बोपाना पांच सेटों तक लड़े, लेकिन वह हार गए.

https://p.dw.com/p/PF5e
रोहन बोपानातस्वीर: AP

इस मैच में आखिर तक नतीजे के बारे में कुछ कहना मुश्किल था. पहले सेट में बोपाना की 7-6 से जीत हुई, जबकि दूसरा सेट बेलुची 7-6 के साथ ले गए. तीसरे सेट में बोपाना फिर 7-5 के साथ आगे रहे, जिसे चौथे सेट में बेलुची ने 4-6 से बराबर किया. सारा दारोमदार पांचवे सेट पर था, जिसे बेलुची ने 10-8 से जीत लिया. चार घंटे 28 मिनट तक यह मैच चला.

पांचवें सेट में भी एक समय बोपाना 5-2 से आगे थे. लेकिन लगातार तीन गेम जीतते हुए बेलुची ने इसे बराबर कर दिया. जीत के बाद बेलुची का कहना था कि उन्हें पता नहीं कैसे उनकी जीत हुई. उन्होंने कहा कि बोपाना बहुत अच्छा खेल रहे थे और उन्हें खुशी है कि वह ब्राजील के लिए एक अंक हासिल कर सके. उनकी राय में कई मौकों पर इस मैच का कोई भी नतीजा हो सकता था.

बोपाना का कहना था कि इतना लंबा मैच उन्होंने कभी नहीं खेला था. जाहिर है कि मैं निराश हूं कि जीत के इतने करीब होते हुए भी मुझे हारना पड़ा, उनका कहना था. लेकिन बोपाना ने सही समय पर प्वाइंट बनाने के लिए बेलुची को दाद दी. उन्होंने कहा कि मुकाबला अभी खत्म नहीं हुआ है और वह वापसी मैच की राह देख रहे हैं.

हाल में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ यूएस ओपन के डबल्स फाइनल में पहुंचकर रोहन बोपाना काफी हलचल मचा चुके हैं. डेविस कप का दूसरा सिंगल्स शुक्रवार को ही भारत के एक नंबर के खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन और ब्राजील के रिकार्डो मेलो के बीच होने वाला है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: वी कुमार