1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खेल, खाना, गहना फिर ताजमहल की सैर

३ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ के खेलगांव में रह रहे खिलाड़ियों का अभ्यास के बाद बचा समय गहनों की खरीदारी और खाने पीने में खर्च हो रहा है. ताजमहल देखने का ख्वाब हर खिलाड़ी की आंखों में है. कुछ तो राजस्थान जाने की फिराक में भी हैं.

https://p.dw.com/p/PT0c
तस्वीर: DW

दिल्ली के बाजारों में बिकती हाथ की बनी अनोखी चीजें खिलाड़ियों को खूब लुभा रही हैं. रंग बिरंगे पर्स, छोटे बड़े थैले, अंगूठी, माला और दूसरे गहने, हाथ की कढ़ाई वाले टॉप, टीशर्ट और मफलर, टोपियां. हर खिलाड़ी इन चीजों को अपने साथ भारत की यादों के रुप में समेट कर ले जाने को बेताब है.चूड़ियों की तो इतनी मांग है कि बेचने वाले को बार बार चीजें मंगानी पड़ रही हैं. खिलाड़ी अपने साथ दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी खूब खरीदारी कर रहे हैं.एक दूसरे को सलाह देने का काम भी खूब हो रहा है.

अभ्यास का सत्र खत्म होते ही खिलाड़ी बाज़ारों में निकल पड़ते हैं. दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों में छिपी कहानियां ढूंढते इन खिलाड़ियों की आंखों में एक बार ताजमहल देखने का भी सपना है. कुक आईलैंड की नेटबॉल खिलाड़ी नियोलीन कहती हैं," मैं दिल्ली के बाजारों में खूब घूमूंगी और ताजमहल देखने तो जरूर जाउंगी."

Mädchen läuft mit Queen's Baton in der Nähe von Taj Mahal
तस्वीर: UNI

गेम्स ट्रैवल ऑफिस में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया," हमारे पास सबसे ज्यादा ताजमहल देखने के लिए अनुरोध आ रहे हैं. जानकारी जुटाने वाले 100 लोगों में 90 लोग ताजमहल के बारे में पूछ रहे हैं." हालांकि महल और झीलों को देखने जयपुर जाने की ख्वाहिश रखने वाले भी कम नहीं हैं कुछ लोग दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर भी जाना चाहते हैं. आयोजन समिति ने एथलीटों के आगरा दौर के लिए ट्रेनों में खास इंतजाम किए हैं. इतना ही नहीं सड़क और वायु मार्ग से जाने के भी पक्के इंतजाम हैं लेकिन अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है.

खिलाड़ियों खेलगांव में बना बाजार भी खूब पसंद आ रहा है. कोई सैलून में जाकर मनचाहे बाल बनवा रहा है तो कोई बार और आइसक्रीम पार्लर का लुत्फ उठाने में गुम है. एम्पीथिएटर में खिलाड़ियों के स्वागत में हो रहे संगीत और नृत्य के कार्यक्रमो में भी खूब दर्शक जुट रहे हैं. पूरा खेलगांव एक छोटे शहर में तब्दील हो गया है जहां पोस्ट ऑफिस, जिम, गोल्फ सिम्युलेटर, बाजार और थियेटर से लेकर डिस्को और बार तक मौजूद है.

सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है खाने पीने के स्टॉल पर. 2300 सीटों वाले डाइनिंग एरिया में 150 से ज्यादा पकवान परोसे जा रहे हैं जिनमें भारत से लेकर एशिया, अफ्रीका, और पश्चिमी देशों का जायका मौजूद है.

म्यूनिख से वर्ल्ड शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर दिल्ली पहुंची अंग्रेज शूटर मिशेल स्मिथ कॉमनवेल्थ से जुड़ी बुरी खबरों को खारिज करते हुए कहती हैं," मैं पहली बार इस तरह के किसी गांव में ठहरी हूं. म्यूनिख में हमें अलग अलग होटलों में ठहराया गया ये एक अलग तरह का शानदार अनुभव है." मिशेल यहां के बेहतरीन खाने का लुत्फ उठाने के साथ ही अपने भतीजों के लिए सुंदर टीशर्ट भी ले जाने की सोच रही हैं.

कोई अफ्रीका से आया है तो कोई ब्रिटेन से कोई आस्ट्रेलिया से है तो कोई कहीं और से लेकिन अब सबकी जुबान पर बस शानदार खेलगांव, लजीज खाना और बेहतरीन मेजबानी की चर्चा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें