1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खेल गांव में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का उत्पात!

१५ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ गेम्स में जबदस्त प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई एथलीट क्रिकेट में मिली करारी हार पचा नहीं पा रहे हैं. रिपोर्टे हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद कुछ खिलाड़ियों ने झल्लाहट में खेल गांव में उत्पात मचाया.

https://p.dw.com/p/PefN
तस्वीर: UNI

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर अखबार हेरल्ड सन ने कहा है कि कुछ एथलीटों ने खेल गांव में तोड़ फोड़ की. वॉशिंग मशीन को आठवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया. फर्नीचर तोड़ा, इलेक्ट्रिक वायरिंग भी उखाड़ी. क्रिकेट की हार का सदमा इस कदर था कि महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के खिलाफ भी नारे लगाए गए.

ऑस्ट्रेलिया के कॉमनवेल्थ गेम्स के प्रमुख पेरी क्रॉसव्हाइट ने भी तोड़ फोड़ की घटना की पुष्टि की है. लेकिन उन्होंने इसके पीछे ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ियों के शामिल होने से इनकार किया है. क्रॉसव्हाइट ने कहा कि उनके खिलाड़ियों का इससे कोई लेना देना नहीं है. उनके मुताबिक अगर कोई कंगारू खिलाड़ियों पर यह आरोप लगाता है तो अचंभे वाली बात होगी.

और आरोप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर ही लग रहे हैं. कहा जा रहा है कि जिस वक्त खेल गांव में उत्पात मचाया जा रहा था तब इमारत में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे. दिल्ली पुलिस का भी कहना है कि खेल गांव में तोड़ फोड़ की गई है. हालांकि पुलिस ने कहा कि इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य