1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंगनम के आगे फीका पड़ा तनाव

११ अप्रैल २०१३

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन की परमाणु युद्ध की धमकियां भी दक्षिण कोरिया के लोगों पर कोई असर नहीं डाल रहीं. युद्ध की आशंका है लेकिन लोगों का ध्यान गंगनम स्टाइल वाले साई के नए गाने पर है जो इसी हफ्ते रिलीज हो रही है.

https://p.dw.com/p/18EFg
तस्वीर: Reuters

घुड़सवारी के अंदाज में डांस वाले गैंगनम स्टाइल गाने ने पूरी दुनिया में धूम मचाई और अब इसकी अगली कड़ी "जेंटलमैन" के नाम से आ रही है. शुक्रवार को रिलीज होने वाले नए गाने के लिए लोग इतने बेसब्र हैं कि परमाणु युद्ध की धमकियों का भी उन पर असर नहीं हो रहा है. कोरियाई प्रायद्वीप में इस वक्त लोगों की उत्सुकता सबसे ज्यादा इसी गाने को लेकर है. 35 साल के रैपर गाने को रिलीज करने के बाद सियोल में 50,000 दर्शकों के सामने इसे पेश करेंगे.

नया स्टाइल कैसा होगा, इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है लेकिन यह 119 देशों में जारी किया जाएगा. पिछले साल आए गैंगनम स्टाइल गाने ने कोरियाई रैपर साई को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया और उनका गाना यूट्यूब पर अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया. जुलाई में यूट्यूब पर डाले जाने के बाद अब तक करीब डेढ़ अरब लोगों ने इस गाने को देखा है.

Ban Ki-moon Gangnam Style Tanz
तस्वीर: Reuters

दुनिया भर के संगीत जगत में इस गाने ने अपना लोहा मनवाया और इस खास गाने को सुनने और पसंद करने के साथ ही उस पर खास ही अंदाज में डांस करने वालों में आम से लेकर खास लोग तक शामिल हैं. साई ने वादा किया है कि पारंपरिक कोरियाई डांस का खास "साई अंदाज" इस बार भी लोगों के सामने आएगा. एक टीवी कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "मैं नए गाने पर लगातार काम कर रहा हूं. यह एक और शानदार गाना होगा... इस पर किया गया डांस कोरियाई लोगों का तो जाना पहचाना है लेकिन बाहर के लोगों के लिए यह एक दम नया होगा. इसे साई अंदाज में पेश किया जाएगा."

दक्षिण कोरिया में साई की एजेंसी वाईजी इंटरटेनमेंट का कहना है कि यह साफ नहीं है कि गाने का वीडियो कब जारी होगा. वाईजी की प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कोरिया के कई बड़े कॉमेडियन और गायिकाओं ने इस वीडियो में काम किया है और इसकी शूटिंग अभी मंगलवार को खत्म हुई. गाना ऐसे वक्त में आ रहा है जब कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा हुआ है और आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया किसी भी वक्त मिसाइल छोड़ सकता है.

Südkorea Gangnam Style Tanz
तस्वीर: Getty Images

उत्तर कोरिया ने तो अपने देश में रहने वाले राजनयिकों और दक्षिण कोरिया में रहने वाले विदेशी नागरिकों को चेतावनी भी दे दी है कि वो संभावित हमले के खतरे से बचने के लिए चले जाएं. हालांकि दक्षिण कोरियाई लोग इन धमकियों के असर में नहीं हैं. साई के एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, "कैसा सनकी इनसान है किम जोंग उन... तुम्हें दुनिया को परमाणु जंग के डर की बजाय साई की तरह अच्छे काम से हिलाना चाहिए." बहुत से लोगों को साई की शक्ल किम जोंग उन की तरह ही लगती है. एक ब्रिटिश प्रशंसक ने ट्वीटर पर लिखा, "क्या दक्षिण कोरिया हमेशा जितना ही शांत है? मेरे सारे विदेशी दोस्त कहते हैं कि साई की तरह दिखने वाले उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति सनकी हैं."

गंगनम स्टाइल में नाचना एक कठिन काम है और कुछ लोगों का कहना है कि नया गाना पिट जाएगा लेकिन साई संगीत की दुनिया में नए नहीं हैं. सियोल के एक संगीत आलोचक ने कहा कि वो अपनी छवि को बचाए रखने में कामयाब होंगे. वह दक्षिण कोरिया के बड़े कलाकारों में हैं और उनके पहले ही छह अलबम आ चुके हैं. वह 2001 में पहला अलबम पेश करने के बाद से ही वहां अपने खास भड़कीले डांस, तेज संगीत और अलग तरह के अंदाज के लिए लोकप्रिय रहे हैं.

एनआर/एजेए (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें