1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गंभीर के शानदार शतक से भारत जीता

१ दिसम्बर २०१०

कप्तान गौतम गंभीर के शानदार नाबाद शतक की मदद से जयपुर वनडे में भारत ने आठ विकेट की आसान जीत दर्ज कर ली. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए गंभीर ने सिर्फ 89 गेंदों में सैकड़ा जड़ा. कोहली की भी अच्छी पारी.

https://p.dw.com/p/QNM3
गंभीर का एक और शतकतस्वीर: AP

गंभीर और मुरली विजय ने भारतीय पारी की अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 18 ओवर के अंदर 87 रन जोड़ दिए. यहां मुरली 33 रन बना कर आउट हो गए लेकिन गौतम ने मोर्चा संभाल रखा और पिछले मैच के हीरो विराट कोहली ने एक बार फिर उनका अच्छा साथ दिया.

कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आठ चौकों की मदद से 64 रन बनाए. उन्होंने कप्तान गंभीर के साथ दूसरे विकेट की साझीदारी में 116 रन जोड़े. इसके बाद कोहली मैके की गेंद पर आउट हो गए.

Der indische Cricketspieler Virat Kohli
कोहली की अच्छी पारीतस्वीर: AP

लेकिन गंभीर ने दूसरा छोर संभाल रखा और बड़ी आसानी से रन बनाते रहे. उन्होंने जयपुर के दिन रात के मैच में जमा दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने कुल 116 गेंदों पर नाबाद 138 रन बनाए और भारत ने सिर्फ 43 ओवर में ही जरूरी 259 रन बना लिए.

गंभीर का यह आठवां वनडे शतक है. उन्हें पहले के दो मैचों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका दिया गया है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी सहित टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले आराम दिया गया है. आगे के मैचों के लिए अभी टीम का एलान नहीं हुआ है और देखना है कि लगातार दो वनडे मैचों में भारत को जीत दिलाने के बाद क्या गौतम गंभीर को आगे भी टीम इंडिया का कप्तान बनाए रखा जाएगा.

जयपुर में टॉस जीतने के बाद गंभीर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और श्रीसंत ने उनके फैसले को बिलकुल सही साबित करते हुए सिर्फ 14 रन के कुल योग पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा दिया. इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने संभल संभल कर बैटिंग की लेकिन सलामी बल्लेबाज गुप्तिल की अच्छी पारी की मदद से वे 258 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाए.

पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत इस जीत के साथ 2-0 से आगे हो गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः प्रिया एसेलबॉर्न