1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गडकरी को चीन की सत्ताधारी पार्टी का न्यौता

२ जनवरी २०११

चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी को अपने देश आने का न्योता दिया है. दोनों पार्टियों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के न्योते को बीजेपी ने स्वीकार कर लिया है.

https://p.dw.com/p/zsXp
तस्वीर: UNI

बीजेपी अध्यक्ष गडकरी के पास चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग की तरफ से आए पत्र में लिखा गया है, "ये बीजेपी का पहला प्रतनिधिमंडल होगा जो पार्टी अध्यक्ष के नेतृत्व में चीन का दौरा करेगा. आपका चीन आना सीपीसी और बीजेपी के बीज पहले से चले आ रहे दोस्ताना रिश्तों को और मजबूत करेगा."

BRIC Gipfel in Russland Hu Jintao
तस्वीर: AP

सीपीसी की केंद्रीय समिति का नेतृत्व पार्टी के महासचिव हू जिंताओ के हाथ में है जो चीन के पाष्ट्रपति भी हैं. इधर बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने सीपीसी का न्योता स्वीकार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गडकरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिंमंडल चीन जाएगा. दौरे की तारीख दोनों पक्षों की सुविधा के हिसाब से तय की जाएगी.

ऐसी भी जानकारी मिली है कि बीजेपी अध्यक्ष चीन के लिए जल्दी ही रवाना होना चाहते हैं. बहुत मुमकिन है कि इस महीने के खत्म होने के पहले ही वो दौरे पर चले जाएं. आने वाले महीने उनके लिए काफी व्यस्त रहने वाले हैं क्योंकि फरवरी में संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा. इसके अलावा पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव इसी साल अप्रैल में होने वाले हैं. ऐसे में मुमकिन है कि 20-25 फरवरी के बीच वो चीन जाएंगे. इस दौरे में गडकरी के साथ पार्टी के दूसरे नेताओं के अलावा उनकी पत्नी कंटन गडकरी भी होंगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें