1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गर्मी की वजह से छोटी होंगी फ्रेंच फ्राइज

२७ जुलाई २०१०

इस साल जर्मनी में आलू से बनने वाले फ्रेंच फ्राइज का आकार पहले से छोटा होगा. इसकी वजह है यहां पड़ी तेज गर्मी. जर्मनी के किसानों की एसोसिएशन का कहना है कि गर्मी ने आलू को छोटा कर दिया है.

https://p.dw.com/p/OVHA
आलू नहीं तो फ्रेंच फ्राई नहींतस्वीर: AP

यूरोप के बड़े हिस्से में इस साल काफी गर्मी पड़ी. इस वजह से ज्यादातर लोग तौबा तौबा करते नजर आए. लेकिन मौसम बदल रहा है और लगता है अब गर्मी से पीछा छूट गया है. हालांकि फ्रेंच फ्राइज के चाहने वालों को इसका असर देर तक झेलना होगा.

दरअसल गर्मी की वजह से आलूओं का आकार छोटा रह गया है. इसलिए उनसे बनने वाली फ्रेंच फ्राइज भी छोटी होंगी. जर्मन फार्मर्स एसोसिएशन की प्रवक्ता वेरेना ने कहा, “फ्रेंच फ्राइज इंडस्ट्री और इसे पसंद करने वालों को छोटी फ्रेंच फ्राइज के लिए तैयार रहना होगा. इस बार पैदा हुए आलुओं को देखते हुए इसका आकार 45 मिलीमीटर यानी करीब 1.8 इंच ही होगा.” आमतौर पर फ्रेंच फ्राइज 2.2 इंच तक लंबी होती हैं.

जर्मनी में हर साल 110 लाख टन आलू पैदा होते हैं. इसका 10 फीसदी हिस्सा फ्रेंच फ्राइज बनाने में इस्तेमाल होता है. यानी साल भर में जर्मनी के लोग 11 लाख टन आलू फ्रेंज फ्राइज के रूप में खा जाते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ओ सिंह