1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कला

गाने पुराने हो सकते हैं लेकिन एल्बम कवर नहीं

१३ मई २०१७

कुछ ऐसे लोग भी हैं जो म्यूजिक एलबमों को संगीत ही नहीं कलाकृति का नमूना भी मानते हैं. एक इटैलियन आर्ट हिस्टोरियन तो एलबम के कवर पर सजी कला का संग्रह करते हैं.

https://p.dw.com/p/2cse0
MR Probz Waves (CD-Cover) (Epic d (Sony Music))
तस्वीर: Epic d (Sony Music)

एल्बम कवर पर आर्ट. गाने भले ही पुराने हो जाएं लेकिन कुछ कवर पुराने नहीं होंगे. ये ऐसे कवर हैं जिन्हें चोटी के आर्टिस्टों ने डिजायन किया है. इन्हीं में से एक है एंडी वारहॉल की एल्बम वल्वेट अंडरग्राउंड का कवर. इटली के कला इतिहासकार फ्रांचेस्को स्पाम्पिनातो इन कवर्स को जमा करते हैं, "यह शायद एक विजुअल आर्टिस्ट द्वारा बनाया सबसे मशहूर रिकॉर्ड कवर है. यह उन पहले कवर्स में से था जिसमें आर्टिस्ट या बैंड के लोगों की तस्वीर या उनकी झलक नहीं थी. यह रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली चीज को दिखाता है, जैसे एक केला."

इटली के फ्रांचेस्को स्पाम्पिनातो आर्ट हिस्टोरियन हैं, रिकॉर्ड कलेक्टर हैं और लेखक भी. हाल ही में उन्होंने आर्ट रिकॉर्ड कवर्स नाम की किताब लिखी है. मशहूर कलाकारों द्वारा रचे गए म्यूजिक एल्बमों के रंगीन कवरों की दुनिया को टटोलते हैं. संगीत का जॉन्र, आर्ट की दिशा और उसका समय सारी बातें ध्यान में रखी जाती हैं. इनमें सबसे पुराना कवर है 1955 का, जैकी ग्लिसन की लोनसम एको, जिसका कवर स्पेन के मशहूर पेंटर सल्वाडोर डाली ने बनाया. फ्रांचेस्को स्पाम्पिनातो कहते हैं, "वह सिर्फ एक रिकॉर्ड कवर नहीं था, वह अपने आप में एक आर्ट वर्क था. उन्होंने अपने दस्तखत भी उस पर किये थे, जो साफ दिखते हैं. बैक कवर पर उनकी और ग्लिसन की हाथ मिलाते हुए तस्वीर भी थी. अपने आर्टवर्क का भी छोटा सा जिक्र उन्होंने किया था."

फ्रांचेस्को ने अपनी किताब पर करीब 10 साल तक काम किया. उन्होंने दुनिया भर में सैकड़ों एल्बम खरीदे. अपने शहर बोलोनिया की इस दुकान में वो नियमित रूप से आते रहते हैं. और जगहों के भी वो चक्कर लगाते हैं. स्पाम्पिनातो इस अनुभव के बारे में कहते हैं, "मैंने इन्हें दुनिया के अलग अलग हिस्सों से खरीदा है. इनमें से कई को मैंने न्यू यॉर्क, ब्रुकलिन, इटली, बर्लिन और पेरिस में खरीदा. मैं जहां जाता हूं वहां रिकॉर्ड्स खोजता हूं और हमेशा कुछ न कुछ मिल ही जाता है."

उन्होंने 3000 कवरों में से अपनी किताब के लिए 500 कवर चुने. उन्हें नहीं लगता कि MP3 और स्ट्रीमिंग के दौर में भी एल्बम कवर्स के प्रति लोगों का रुझान कम होगा.

आंत्ये बिंडर/ओएसजे