1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिरफ्तारी पर नाराज रैप स्टार

२७ जुलाई २०१५

अमेरिकी रैप स्टार स्नूप डॉग ने स्वीडन में नशे के संदेह में अपनी गिरफ्तारी की आलोचना की है. 43 वर्षीय रैपर ने गिरफ्तारी के लिए नस्लवादी पृष्ठभूमि का संदेह व्यक्त किया है और कहा है कि वे फिर कभी स्वीडन नहीं जाएंगे.

https://p.dw.com/p/1G54j
USA Snoop Dogg
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Buck

स्नूप डॉग को पिछले दिनों स्वीडन के उपसाला शहर में ड्रग लेने के संदेह में हिरासत में ले लिया गया था. उपसाला में अपनी कुछ देर की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताते हुए स्नूप डॉग ने कहा, "मुझे अपने सभी स्वीडिश फैंस के लिए अफसोस है. लेकिन मैं इस देश में फिर कभी वापस नहीं लौटूंगा. आप अपनी पुलिस को इसके लिए धन्यवाद दे सकते हैं.“

रविवार को इंस्टाग्राम पर प्रकाशित कई वीडियो में अमेरिकी संगीतकार ने गिरफ्तारी पर अपनी टिप्पणी जारी की है. इनमें उन्हें गिरफ्तारी से पहले एक गाड़ी में पुलिस स्टेशन जाते और फिर पुलिस स्टेशन में दिखाया गया है. उपसाला में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि शनिवार शाम को एक पुलिस कंट्रोल के दौरान वे ऐसे दिख रहे थे जैसे कि उन्होंने ड्रग ले रखी हो, "इसलिए उन्हें टेस्ट और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया."

अमेरिकी रैप स्टार ने गिरफ्तारी के पीछे नस्लवादी पृष्ठभूमि का संदेह व्यक्त किया है. इसके जवाब में स्वीडिश शहर उपसाला के पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "स्वीडन में हम इस तरह से काम नहीं करते."

स्नूप डॉग के ब्लड टेस्ट के नतीजे करीब दो हफ्ते में आएंगे. रैप स्टार के पास कई बार मारिजुआना और कोकेन जैसे ड्रग मिले हैं. वे इस बीच फिर से अमेरिका वापस पहुंच गए हैं. नशा करने की अपनी आदत को स्नूर डॉग ने कभी छुपाया नहीं है. उनके कई गानों में मारिजुआना के इस्तेमाल के बाद के अनुभव का बखान किया गया है.

एमजे/आईबी (डीपीए)