1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गिरीश कर्नाड ने सरकारी सम्मान ठुकराया

५ दिसम्बर २०१०

जाने माने नाटककार और एक्टर गिरीश कर्नाड ने कर्नाटक सरकार का सम्मान लेने से इनकार कर दिया है. कर्नाटक सरकार कर्नाड को फिल्मों में उनके योगदान के लिए सम्मानित करना चाहती थी लेकिन उन्होंने टका सा जवाब दे दिया.

https://p.dw.com/p/QPrX
तस्वीर: AP

ज्ञानपीठ से सम्मानित मशहूर कलाकार गिरीश कर्नाड ने अपने इस फैसले की कोई वजह नहीं बताई है. उन्होंने सरकार को लिखे एक पत्र में कहा कि वह पुत्तन्ना कनागल सम्मान लेने में असमर्थ हैं. यह सम्मान प्रतिष्ठित फिल्मकार पुत्तन्ना के नाम पर स्थापित किया गया है. इसे सिनेमा में अहम योगदान करने वाली हस्तियों को दिया जाता है.

गिरीश कर्नाड को साहित्य जगत में तो जाना ही जाता है, उन्होंने कई कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी शानदार काम किया है. उनके कई नाटकों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहा गया है. सिनेमा और टीवी में भी उनका काम काफी पसंद किया जाता है. इसी वजह से राज्य सरकार ने उन्हें सम्मानित करना चाहा था.

कर्नाड ने कहा कि शुक्रिया लेकिन सम्मान नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, "मैंने पुत्तन्ना कनागल सम्मान के लिए चुने जाने के लिए कन्नड़ और संस्कृति विभाग के निदेशक का धन्यवाद कर दिया है. और उन्हें सम्मान न ले पाने के लिए अफसोस भी जाहिर कर दिया है." लेकिन उन्होंने इसकी वजह के बारे में कुछ नहीं कहा.

इस बारे में सरकारी अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें