1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुजरात की ओर बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान 'फेट'

२ जून २०१०

लैला के कहर के बाद अब एक और चक्रवाती तूफान भारत की ओर बढ़ रहा है. अरब सागर से पैदा हुआ यह चक्रवाती तूफान 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है. आज तटीय इलाकों में पहुंचेगा तूफान.

https://p.dw.com/p/NfGa
तस्वीर: OAR/ERL/National Severe Storms Laboratory (NSSL)

अरब सागर से उठकर कराची और गुजरात की ओर बढ़ते इस तूफान को फेट नाम दिया गया है. तूफान की तीव्रता को देखते हुए भारत के मौसम विभाग ने गुजरात के तटीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. फेट फिलहाल 75 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि गुजरात पहुंचते पहुंचते तूफान और ताकतवर हो जाएगा.

अनुमान लगाया जा रहा है बुधवार दोपहर के वक्त गुजरात के तटों पर फेट पहुंच जाएगा. राज्य में कुछ जगहों पर 125 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तूफान आ सकता है. भारी बारिश भी होगी. भारतीय तटों पर बरसने के बाद फेट कराची की रुख करेगा.

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है, ''मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वह समंदर में बिल्कुल न जाएं. समंदर और गुजरात के तटीय इलाकों में बुधवार को हालात बेहद खराब होंगे.''

दक्षिण भारत में पिछले महीने ही चक्रवाती तूफान लैला ने कहर मचाया था. लैला की वजह से 70 हज़ार से ज़्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा. दस से ज़्यादा लोग मारे गए. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कर्क रेखा के आस पास के तटीय इलाकों में गर्मियों के मौसम में चक्रवाती तूफान आना सामान्य बात है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य