1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुप्तिल और स्टाइरिस ने स्कोर 258 पहुंचाया

१ दिसम्बर २०१०

बेहद धीमी शुरुआत के बावजूद गुप्तिल की साहसिक पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने जयपुर वनडे में भारत के सामने 259 रन का लक्ष्य रख दिया है. स्टाइरिस और वेटोरी ने भी टीम के लिए अच्छी पारियां खेलीं. श्रीसंत को चार विकेट.

https://p.dw.com/p/QMxN
गंभीर की कप्तानी में टीम इंडियातस्वीर: AP

सिर्फ 14 रन पर पहला विकेट गिरने और शुरू के 20 ओवर में 75 रन के आस पास बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने जयपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में बाद में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ पहले खेलते हुए 258 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया.

सलामी बल्लेबाज गुप्तिल का बल्ला चल निकला और उन्होंने 70 बेहतरीन रन बनाए. हालांकि दूसरे छोर से स्कॉट स्टाइरिस ने भी उनका अच्छा साथ दिया और स्टाइरिस ने 56 गेंदों में तेज 59 रन की पारी खेली. उन्होंने पांच चौके और एक छक्का भी जड़ा.

बीच बीच में विलियमसन और कप्तान वेटोरी ने भी न्यूजीलैंड की पारी में जरूरी रन जोड़ दिए और कुल मिला कर 50 ओवर में मेहमान टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए.

भारत की ओर से तेज गेंदबाज श्रीसंत सबसे सफल साबित हुए और उन्होंने न्यूजीलैंड की पारी के चार विकेट झटके. हालांकि इसके लिए उन्हें नौ ओवर में 47 रन खर्च करने पड़े. मुनाफ पटेल, यूसुफ पठान और अश्विन को एक एक विकेट मिले, जबकि नील मैकुलम रन आउट हो गए.

इसके जवाब में भारत ने तेजी से रन जुटाते हुए सात ओवर में 33 रन बना लिए. इस मैच में कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर ने 26 रन बनाए, जबकि दूसरी ओर से मुरली विजय भी उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें