1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुलाम अली ने की नीतीश कुमार की तारीफ

३० जनवरी २०११

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ के कसीदे पाकिस्तान से भी पढ़े जा रहे हैं. हालांकि गुलाम अली को भारत के लोग भी उतना ही अपना मानते हैं लेकिन गुलाम अली नीतीश कुमार से खासतौर से मिलने पहुंचे और उनकी तारीफ करके आए.

https://p.dw.com/p/107Qp
नीतीश कुमारतस्वीर: UNI

पाकिस्तान के रहने वाले मशहूर गजल गायक गुलाम अली के भारत में लाखों चाहने वाले हैं, लेकिन गुलाम अली बिहार के मुख्यमंत्री के फैन हैं. उनका कहना है कि 2005 से नीतीश सरकार के राज में जिस तरह बिहार ने तरक्की की है, वह काबिले तारीफ है. गुलाम अली ने खासतौर पर विकास और कानून व्यवस्था में सुधार का हवाला दिया.

गुलाम अली पटना में थे. वह एक कार्यक्रम पेश करने के लिए आए थे. इस दौरान वह दोबारा बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. आधे घंटे की मुलाकात के बाद गुलाम अली ने कहा, "नीतीश कुमार के काबिल नेतृत्व में बिहार बदलाव के दौर से गुजर रहा है. विकास का काम हर ओर नजर आता है."

मशहूर पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली ने बिहार के लोगों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की संगीत और खासतौर पर गजल में दिलचस्पी देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई.

इस मुलाकात के बाद बिहार के मुख्यमंत्री भी कुछ जोश में आए. उन्होंने गुलाम अली का अपने घर आने के लिए शुक्रिया तो अदा किया ही, साथ ही एलान भी कर दिया कि बिहार सरकार एक सभागार बनाने जा रही है जहां सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी. एक बयान के मुताबिक इस सभागार में पांच हजार लोगों के बैठने की जगह होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी