1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुस्साए माराडोना ने पेले को अजायबघर जाने को कहा

१७ जून २०१०

अर्जेंटीना के कोच माराडोना ने ब्राजील के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी पेले और यूईएफए अध्यक्ष मिशेल प्लातीनी को आड़े हाथ लिया है. खुद पर टिप्पणी से बौखलाए माराडोना ने कहा है कि पेले को वापस अजायबघर में चले जाना चाहिए.

https://p.dw.com/p/NsjP
तस्वीर: AP

कुछ दिन पहले ब्राजील की प्रेस में पेले के हवाले से यह बात आई कि अर्जेंटीना ने माराडोना को कोच नियुक्त कर गलती की है और माराडोना ने यह पद इसलिए स्वीकार किया क्योंकि उन्हें पैसों की कमी हो रही थी. अब माराडोना ने पलटवार करते हुए कहा, "मुझे आश्चर्य नहीं हो रहा है, पेले को वापस अजायबघर चले जाना चाहिए."

गुस्से में दिखाई दे रहे माराडोना ने फ्रांस के पूर्व खिलाड़ी प्लातीनी को भी नहीं बख्शा. प्लातीनी ने कुछ महीने पहले कहा था कि माराडोना अच्छे खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन अच्छे कोच नहीं हैं.

माराडोना ने कहा, "प्लातीनी के मामले में मुझे कोई हैरानी नहीं हो रही क्योंकि हम एक दूसरे से काफी दूर थे, हम बस 'हाय' और 'गुडबाय' कहते थे. लेकिन हमें पता है फ्रांसीसी कैसे होते हैं और प्लातीनी फ्रांस का है, उसको लगता है कि वह बाकी लोगों से अच्छा है."

Maradona genießt kubanische Zigarren
तस्वीर: AP

माराडोना से जब इस विश्व कप में गोलों के साथ उत्साह की कमी के बारे में पूछा गया तो वह पेले और प्लातीनी के साथ जबूलानी फुटबॉल पर भी भड़क गए. उन्होंने कहा, "बॉल एक और मुद्दा है, मैं उस बारे में कुछ कहना नहीं चाहता क्योंकि सब उसके बारे में बात कर रहे हैं. लेकिन यह जरूरी है और मैं पेले और प्लातीनी से कहूंगा कि वे उस गेंद के साथ खेलें और मेरे बारे में बात करना बंद करें."

गुरुवार के मैच के बारे में माराडोना ने दक्षिण कोरिया से किसी भी खतरे की आशंका को टाल दिया. दक्षिण कोरिया ने ग्रीस को 2-0 से हराया था. माराडोना का कहना था कि दक्षिण कोरिया के पास मेसी जैसा खिलाड़ी नहीं है. "दक्षिण कोरिया की टीम तेज है और उसका सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन मैच हम जीतने वाले हैं."

Kombobild vom Pele und Maradona als Spieler Flash-Galerie
तस्वीर: AP/Montage DW

माराडोना ने कहा, "अगर कोरिया मैसी या तेवेज के साथ कुछ करते हैं तो उन्हें येलो कार्ड मिलेगा और फिर वे चले जाएंगे. हम यहां अच्छी फुटबॉल देखने आए हैं और जो वह नहीं करना चाहते हैं वे घर चले जाए..हम नहीं चाहते कि खेल धक्का मुक्की वाला हो. आपको एक साफ खेल खेलना होगा. हम अपने पैर नहीं तोड़ना चाहते."

माराडोना ने यह भी कहा कि अगले मैच के लिए उन्होंने मिडफील्डर खुआन सेबास्तियान वेरोन को छोड़ दिया है. वेरोन को घुटने में चोट लगी है और माराडोना नहीं चाहते कि उनकी परेशानी बढ़े. वेरोन की जगह माक्सी रोद्रीगेज खेलेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः एस गौड़