1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गुस्साया बाघ हाथी पर झपटा

९ दिसम्बर २०१६

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का एक रोमांचक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक बाघ है जो हाथी पर झपटने की कोशिश कर रहा है.

https://p.dw.com/p/2TwfT
Indien Bengalischer Tiger Machali Machli
तस्वीर: Imago/Nature Picture Library

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में यह शानदार नजारा हर्मित आहूजा ने फिल्माया. आम तौर पर बाघ मुश्किल से ही दिखाई पड़ता है, लेकिन हर्मित और कुछ लोगों को पार्क में एक बाघ दिखाई पड़ा. वह भी काफी देर तक. असल में बाघ रास्ते में बैठा था. तभी वहां सैलानियों को घुमा रहा एक हाथी पहुंचा और कुछ जिप्सियां भी पहुंच गईं. भीड़ भाड़ से झल्लाया बाघ घात लगाकर बैठ गया.

जब हाथी और लोग वहां से नहीं हटे तो बाघ को गुस्सा आ गया. वह गुर्राता हुआ हाथी की ओर बढ़ा. ऐसा लगा जैसे वह हाथी पर झपट पड़ेगा. बाघ की आक्रामक रुख से हाथी घबराकर पीछे हटने लगा. आस पास मौजूद लोग चीखने लगे. एक जिप्सी में सवार लोग गाड़ी भगाने लगे. लोगों को डराने के बाद बाघ चुपचाप झाड़ी में वापस हो गया. लोगों को भी साफ पता चल गया कि अब मौके से निकलने में ही भलाई है.

जिम कॉबेर्ट नेशनल पार्क में करीब 227 बाघ हैं. दुनिया भर में सबसे ज्यादा बाघ 1,288 वर्गकिलोमीटर में फैले इसी संरक्षित इलाके में हैं. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत 1973 में इसी नेशनल पार्क से हुई.