1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गेंदबाजों के आगे पस्त पड़ी किवी टीम

२३ नवम्बर २०१०

नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में बड़े स्कोर का पीछा करने निकली किवी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. हरभजन ने तीन और प्रज्ञान ने दो विकेट लेकर मेहमान टीम के पांव उखाड़े.टीम इंडिया जीत के करीब.

https://p.dw.com/p/QFkt
तस्वीर: AP

सोमवार को मैच के तीसरे दिन भारत ने बड़े स्कोर पर पारी खत्म की और न्यूजीलैंड के सामने एक बड़ा लक्ष्य रख दिया. उम्मीद थी कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पिछले दो मैचों की तरह इस बार भी कड़ी टक्कर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. न्यूजीलैंड के आठ खिलाड़ी आउट हो चुके हैं और स्कोर पहुंचा है अभी सिर्फ 140 पर. हरभजन के दूसरा ने उनकी नाक में दम कर दिया और महज कल के स्कोर में आज बस 18 रन जुड़े थे कि मैकिंटोश एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

Harbhajan Singh
भज्जी ने किया नाक में दमतस्वीर: AP

इसके बाद मैक्कुलम को प्रज्ञान ओझा ने आउट किया. अभी मैक्कुलम के आउट होने के बाद मेहमान टीम सहज भी नहीं हो पाई थी कि भज्जी का दूसरा एक बार फिर कामयाब हो गया नतीजा हॉपकिंस गंभीर के हाथों में लपक लिए गए. किवी टीम के खाते में तब तक बस 38 रन ही जुड़े थे. इसके बाद गुप्तिल भी बिना कोई रन बनाए ओझा का शिकार बने.

टेलर ने राइडर के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की और टीम का स्कोर 93 तक पहुंचाया लेकिन हरभजन ने उन्हें भी ज्यादा देर नहीं टिकने दिया और वो आउट हो गए. नए बल्लेबाज विलियम्सन इस पारी में भी नाकाम रहे और महज आठ रन बना कर ईशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए. राइडर और वेटोरी रैना के शिकार बने. क्रीज पर मैके और सदी हैं और सामने है 373 रन का भारी भरकम लक्ष्य. वैसे इस हालत में भी सदी के बल्ले से फुलझड़ी देखने को मिली. लंच से पहले पहले भज्जी के ओवर में उन्होंने दो छक्के जोड़े. पर इससे फैसले पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें