1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गॉल टेस्ट: टीम इंडिया फॉलोऑन के भंवर में

२१ जुलाई २०१०

गॉल टेस्ट में टीम इंडिया पर फॉलोआन का खतरा मंडराया. चौथे दिन सहवाग और लक्ष्मण के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लगी. मुरली ने तेंदुलकर के बाद धोनी और फिर युवराज को पैवेलियन का रास्ता दिखाया. क्रीज पर अब पुछल्ले बल्लेबाज.

https://p.dw.com/p/OQVS
तस्वीर: AP

गॉल टेस्ट का चौथा दिन भारत के लिए पल भर की खुशी लेकर आया. सुबह सुबह वीरेंद्र सहवाग ने अपने करियर का 19वां टेस्ट शतक जड़ा. लेकिन थोड़ी ही देर बार वीरू आउट हो गए. 109 के स्कोर पर उन्हें वेलेगेदारा ने वापस भेजा.

थोड़ी ही देर बाद वीवीएस लक्ष्मण के रूप में भारत का पांचवां विकेट गिरा. मलिंगा की एक उठती गेंद पर लक्ष्मण दिलशान को कैच थमा बैठे. उन्होंने 22 रन बनाए. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह आए. दोनों ने पारी को संभालने की कोशिश की.

Sri Lanka Sport Cricket Cricketspieler Muttiah Muralitharan
मुरली ने कहर मचायातस्वीर: AP

लेकिन टर्न लेते विकेट पर मुरलीधरन धोनी को फंसाने में कामयाब रहे. धोनी ने 33 रन बनाए, थोड़ी ही देर बाद मुरली ने 52 रन पर खेल रहे युवराज की पारी पर भी अंतिम विराम लगा दिया. भज्जी भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. बल्लेबाजों के पैवेलियन लौटने के बाद अब पुछल्ले क्रीज पर हैं और टीम इंडिया फॉलोऑन से बचने के लिए छटपटा रही है.

भारत पर फॉलोऑन के साथ ही हार का खतरा भी मंडरा रहा है. आज आधे दिन का खेल बचा है. गुरुवार का पूरा दिन बाकी है. ऐसे में अगर बारिश नहीं हुई तो टीम इंडिया भारी मुश्किल में पड़ जाएगी. गॉल का विकेट चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों की जबरदस्त मदद करता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ