1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोली चलाकर प्रिंस की हत्या

१८ जून २०१०

कुवैती राजपरिवार के प्रिंस शेख बसेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वे 52 वर्ष के थे. शनिवार को उनकी अंतिम क्रिया होगी

https://p.dw.com/p/NwpR
शान के पीछेतस्वीर: picture-alliance / dpa

कुवैती राजपरिवार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वृहस्पतिवार शाम को कई बार गोली चलाकर उनकी हत्या की गई. इसके बारे में कोई विशद विवरण नहीं दिया गया है. लेकिन दैनिक गल्फ़ न्यूज़ ने शुक्रवार के अपने अंक में रिपोर्ट दी है कि गोली चलाने वाला रिश्ते में उनका मामा लगता था. कहा गया है कार के बारे में दोनों झगड़ रहे थे, और कई लोग इसके गवाह थे. उसके बाद शेख बसेल के मामा ने उनसे अकेले मिलना चाहा. कुछ देर बाद गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी.

52 वर्षीय शेख को अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. डाक्टरों का कहना था कि उन पर नज़दीक से कई बार गोलियां चलाई गई थीं. संदिग्ध आततायी को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार संदिग्ध आततायी की उम्र 32 वर्ष है और वह शाही सेना का सदस्य था. लेकिन कुवैत के गृह मंत्रालय ने इन ख़बरों की पुष्टि करने से इंकार कर दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: राम यादव