1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोल्डन ग्लोब में 'अमेरिकन हसल' की धूम

१३ जनवरी २०१४

सितारों से जगमगाती शाम में गुलामी पर आधारित अमेरिकी फिल्म '12 इयर्स अ स्लेव' को गोल्डन ग्लोब की ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया जबकि तीन श्रेणियों में पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'अमेरिकन हसल' रही सबसे आगे.

https://p.dw.com/p/1ApZf
तस्वीर: Reuters

"12 इयर्स अ स्लेव" और "अमेरिकन हसल" को सात सात श्रेणियों में नामांकन मिला था. कॉमेडी और म्यूजिकल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म "अमेरिकन हसल" रही. एमी एडम्स को खुफिया एजेंसियों और माफिया पर आधारित इस फिल्म के लिए कॉमेडी और म्यूजिकल श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनय से सम्मानित किया गया. एडम्स के साथ इसी फिल्म में काम कर रहीं जेनिफर लॉरेंस को सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

ग्रैविटी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन

ड्रामा श्रेणी में बेहतरीन अभिनेत्री रहीं केट ब्लैंचेट. उन्होंने निर्देशक वुडी ऐलन की फिल्म "ब्लू जैस्मिन" में एक धनी महिला की भूमिका निभाई है जो अचानक गरीब हो जाती है.

Bildergalerie Golden Globe Awards 2014 Leonardo DiCaprio Porträt
लियोनार्डो को 'द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया.तस्वीर: Reuters

लियोनार्डो डी कैप्रियो रहे फिल्म "द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट" में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता. सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता रहे एड्स पर आधारित फिल्म "डैलस बायर्स क्लब" में भूमिका निभा रहे जैरेड लेटो.

"12 इयर्स अ स्लेव" और "अमेरिकन हसल" के अलावा जिस तीसरी फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं वह थी अंतरिक्ष रोमांच की थ्रीडी फिल्म "ग्रैविटी." इस फिल्म के निर्देशक अल्फोंसो क्वारोन ने अपने नाम किया सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार.

विदेशी भाषा में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार "द ग्रेट ब्यूटी" को मिला. यह फिल्म कहानी है रोम में रह रही एक बड़ी उम्र की सोशलाइट महिला की.

Bildergalerie Golden Globe Awards 2014 Cate Blanchett Porträt
केट ब्लैंचेट ड्रामा श्रेणी में रहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री.तस्वीर: Reuters

ब्रेकिंग बैड को बेस्ट सीरीज

एनिमेशन की श्रेणी में डिजनी की फिल्म "फ्रोजन" को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के रूप में चुना गया. बेस्ट टेलीवीजन ड्रामा सीरीज रही सोनी पिक्चर्स की हिट "ब्रेकिंग बैड." इस धारावाहिक के लिए ब्रायन क्रैंस्टन को टीवी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए सम्मानित किया गया. उनका पात्र इस सिरीज में एक ऐसे केमिस्ट्री टीचर का है जो ड्रग्स बनाने और बेचने लगता है.

फिल्मों में सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार "ऑर्डिनरी लव" को मिला, जिसे रॉक बैंड यू2 ने गाया है. यह गाना नेल्सन मंडेला पर आधारित फिल्म "मंडेला- लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम" का हिस्सा है. एलेक्स एबर्ट को "ऑल इज लोस्ट" के लिए बेस्ट ऑरिजिनल स्कोर का पुरस्कार दिया गया. यह फिल्म समंदर में फंसे एक नाविक के संघर्ष की कहानी है.

गोल्डन ग्लोब पुरस्कार ऑस्कर एवार्ड्स के लगभग एक महीने पहले घोषित किए जाते हैं. इनकी अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि इससे अभिनेता ऑस्कर्स में अपने जीतने के मौके आंक सकते हैं.

रिपोर्ट: समरा फातिमा

संपादनः मानसी गोपालकृष्णन