1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोल्डन ग्लोब में आर्गो बेस्ट

१४ जनवरी २०१३

ईरान के बंधकों की कहानी ने लिंकन को पीछे छोड़ दिया और आर्गो हॉलीवुड के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार की हकदार बन गई. सितारों भरी शाम में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भी थे और लोगों को चौंकाने के लिए कुछ कहानियां भी.

https://p.dw.com/p/17JNH
तस्वीर: Reuters

रविवार की रात गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों के लिए सितारों का मजमा कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में डटा था. जूडी फोस्टर ने पहली बार यह बता कर सबको हैरान किया कि वह समलैंगिक हैं लेकिन सात नामांकनों वाली लिंकन का पुरस्कारों की दौड़ में औंधे मुंह गिरना लोगों के लिए ज्यादा चौंकाने वाला था. स्टीवन स्पीलबर्ग की लिंकन बड़े जोश खरोश के साथ पुरस्कारों के दौड़ में थी लेकिन पर्चा खुला तो उसके हाथ सिर्फ एक ही ट्रॉफी लगी और वो मिली ब्रिटिश अभिनेता डैनियल डे लुईस को जिन्होंने अब्राहम लिंकन की भूमिका निभाई है.

Golden Globe Awards Los Angeles USA 2013 Argo Beste Regie
आर्गो के निदेशक बेन एफ्लेकतस्वीर: Reuters

आर्गो को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ ही इसके निर्देशक बेन एफ्लेक को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार भी मिला है और शीर्ष दो पुरस्कारों पर कब्जा जमाने के साथ ही इस फिल्म ने ऑस्कर के नॉमिनेशन पर लोगों को सवाल उठाने का मौका दे दिया है. साल के सबसे बड़े पुरस्कारों के लिए पिछले हफ्ते जब नामांकन की सूची जारी हुई तो पता चला कि उसमें बेन एफ्लेक नहीं हैं. बहरहाल लिंकन, जीरो डार्क थर्टी, लाइफ ऑफ पाई और जैंगो अनचेन्ड के सामने रहते गोल्डन ग्लोब जीत कर आर्गो ने ऑस्कर की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

जैंगो अन्चेन्ड ने तीन पुरस्कारों पर कब्जा जमाया जिसमें क्रिस्टोफ वाल्त्स को मिला सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार भी शामिल है. इसके अलावा बेस्ट स्क्रीनप्ले का पुरस्कार भी उसी के हाथ आया है. भारत की कहानी वाली लाइफ ऑफ पाई भी गोल्डन ग्लोब को नहीं लुभा सकी और उसे सिर्फ बेस्ट स्कोर के अवॉर्ड से ही संतोष करना पड़ा.

Golden Globe Awards Los Angeles USA 2013 Jodie Foster
पुरस्कार लेने के बाद जोडी फोस्टरतस्वीर: Reuters

कुछ यही हाल जेम्स बॉन्ड की स्काईफॉल का भी रहा जिसे एडेल के गाए थीम सॉन्ग के लिए बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार मिला. ओसामा बिन लादेन को मारने के अभियान पर बनी जीरो डार्क थर्टी भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन जेसिका चेस्टेन को बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार जरूर मिला.

लेस मिजरेबल्स को बेस्ट म्यूजिकल ऑर कॉमेडी फिल्म चुना गया है. इसी फिल्म के लिए ह्यू जैकमैन को बेस्ट कॉमेडी एक्टर का अवॉर्ड मिला जबकि सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक के लिए जेनिफर लॉरेंस को बेस्ट कॉमेडी एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.

एनआर/एमजे (रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें