1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोवा के समुद्री तट की सफाई

१ सितम्बर २०१०

गोवा इन दिनों अपने समुद्री तटों की सफाई में लगा है. बताया जा रहा है कि जहाज़ तेल का कचरा लगातार पानी में छोड़ देते हैं. इस कारण ये तेल धीरे धीरे किनारों पर जमा हो जाता है. गोवा पर्यटकों की पसंदीदा जगह है.

https://p.dw.com/p/P1nU
तस्वीर: picture-alliance / KPA/Hackenberg

बुधवार को स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि गोवा में समुद्री किनारे की सफाई शुरू की जा रही है. अक्तूबर से मार्च तक गोवा में पर्यटकों का सीजन रहता है जिसके पहले वो गोवा को चकाचक बना देना चाहते हैं.

जहाज के तेल का कचरा गोवा के मशहूर तटों पर पहुंच रहा है और यहां अलकतरा जमा हो रहा है. समुद्री मामलों के जानकारों का कहना है कि जहाज़ तेल का कचरा समुद्र में डाल देते हैं और वो तारकोल के गोलों के रूप में किनारों पर जमा हो रहा है.

गोवा पर्यटन विभाग के निदेशक स्वप्निल नायक ने बताया कि अलकतरा गोवा के मशहूर समुद्री किनारे कालांगुटे, कोल्वा, कांडोलिम किनारों पर सोमवार से जमा हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह पता नहीं लग पाया है कि क्या किसी एक ही जहाज ने सारा कचरा समुद्र में डाला है. भारतीय तट रक्षक इसकी जांच कर रहे हैं.

Strand in Goa Indien
तस्वीर: picture-alliance / Helga Lade Fotoagentur GmbH

गोवा में हर साल 20 लाख पर्यटक घूमने आते हैं. गोवा आने वाले लोगों में सबसे ज्यादा इस्राएल और रूसी नागरिक हैं.

पर्यटन अधिकारी तारकोल के कारण चिंतित हैं. उन्हें लगता है कि इससे पर्यटन पर असर पड़ेगा. गोवा पर्यटन संघ के गौरीश धोंड का कहना है, "अभी सीजन शुरू होने में दो महीने हैं. अक्तूबर में में विमान आने शुरू होंगे. हमारे पास दो महीने का वक्त है."

गोवा पर्यटन को एक दो साल में काफी खराब समाचारों से दो चार होना पड़ा है. नशीली दवाओं के व्यापार और बढ़ते अपराधों की लगातार रिपोर्ट आ रही हैं. 2008 में एक ब्रिटिश लड़की की मौत हो गई थी. यह मामला अब भी अदालत में चल रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी