1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गोवा वनडे पर बारिश का साया

२३ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बड़ी शिद्दत से गोवा के आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं. वे कम से कम इन बादलों की वजह से तो दो दशक पुराना अपना रिकॉर्ड खराब नहीं करना चाहते होंगे. लेकिन बादल हैं कि बरसे जा रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PlpV
बादलों के भरोसेतस्वीर: AP

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से पीछे है और अगर मैच नहीं हो पाया तो वो भारत से वनडे सीरीज हार जाएगा. इससे पहले 1979-80 में ऐसा हुआ था कि ऑस्ट्रेलिया भारत से एक भी मैच नहीं जीत पाया.

वनडे मैच गोवा में होना है. वहां शुक्रवार शाम से बारिश हो रही है. आधी रात के बाद तक तेज बारिश होती रही और शनिवार सुबह फिर से शुरू हो गई. इस वजह से दोनों टीमें प्रैक्टिस नहीं कर पाईं. सुबह के सत्र में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अभ्यास करना था लेकिन तेज बारिश ने उन्हें मैदान पर जाने ही नहीं दिया.

बारिश के चलते ग्राउंड स्टाफ ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के मैदान को कवर करके रखा है. मौसम विभाग ने और ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया है और गोवा का आसमान घने बादलों से भरा हुआ है.

तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच भी बारिश की वजह से नहीं हो पाया था. यह मैच कोच्चि में होना था लेकिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और मैच को रद्द कर दिया गया. दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया. इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हर हाल में तीसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें