1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गौतम गंभीर वनडे सीरीज से बाहर

६ जनवरी २०११

वीरेंद्र सहवाग के बाद अब गौतम गंभीर भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. केप टाउन टेस्ट के तीसरे दिन गंभीर की कोहनी पर चोट लगी जो उन्हें वनडे सीरीज नहीं खेलने देगी.

https://p.dw.com/p/zu4i
तस्वीर: AP

भारतीय स्पिनर हरभजन के हवाले से क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो ने लिखा है कि गंभीर टेस्ट मैच के पांचवें दिन तो बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं रखा जाएगा.

केप टाउन टेस्ट के तीसरे दिन गौतम गंभीर ने भारत की पहली पारी में 93 रन बनाए. जब वह 91 रन पर थे तो उन्हें कोहनी पर गेंद लगी. उसके बाद वह अपना शतक भी पूरा नहीं कर पाए. बुधवार को यानी चौथे दिन वह मैदान पर नहीं आए. हरभजन ने कहा कि गंभीर को आराम दिया गया ताकि वह कुछ फिट हो जाएं और गुरुवार को भारत की दूसरी पारी में बैटिंग कर सकें.

पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 340 रन बनाने हैं. ऐसे में खब्बू ओपनर गौतम गंभीर की पारी अहम हो सकती है. बुधवार को गंभीर को ड्रेसिंग रूम में अपनी कोहनी को बांधकर बैठे देखा गया.

लेकिन यह तय हो गया है कि गंभीर 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसकी वजह वर्ल्ड कप की तैयारी भी है. फरवरी मार्च में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में गंभीर की मौजूदगी ज्यादा अहम होगी. इसीलिए कंधे की चोट से जूझ रहे वीरेंद्र सहवाग को भी आराम दिया गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी