1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्बैग्बो को सैनिक कार्रवाई की चेतावनी

२५ दिसम्बर २०१०

पश्चिमी अफ्रीकी देशों ने आइवरी कोस्ट के नेता लॉरॉं ग्बैग्बो को चेतावनी दी है कि वह राष्ट्रपति पद जल्द से जल्द छोड़ दें नहीं तो उनके विरुद्ध सेना का प्रयोग किया जाएगा. ग्बैग्बो चुनाव हारने के बाद भी पद से हटना नहीं चाहते.

https://p.dw.com/p/zpOW
तस्वीर: AP

राष्ट्रपति चुनावों के बाद आइवरी कोस्ट में हिंसक प्रदर्शनों के दौरान मरने वाले लोगों की संख्या 200 तक पहुंच गई है और देश में गृह युद्ध का खतरा पैदा हो गया है. आइवरी कोस्ट के बारे में नाइजीरिया में बातचीत के बाद पश्चिमी अफ्रीकी ब्लॉक के नेताओं ने कहा ग्बैग्बो को संदेश देने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल भेजा जाएगा कि वह अपने पद से हट जाएं या फिर सैनिक कार्रवाई का सामना करें.

Elfenbeinküste UN Soldaten - NO FLASH
तस्वीर: ap

रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने ग्बैग्बो के नजदीकी सलाहकार के हवाले से लिखा है कि शुक्रवार को लॉरो ग्बैग्बो ने ब्लॉक के फैसले पर कैबिनेट से बातचीत की. दुनिया भर से ग्बैग्बो से अपील की जा रही है कि वह चुनाव के नतीजों के मुताबिक ओतारा को राष्ट्रपति बनने दें. 28 नवंबर को हुए चुनावों में कई साल से राष्ट्रपति के पद पर बैठे ग्बैग्बो हार गए लेकिन उन्होंने पद से हटने से इनकार कर दिया.

ब्लॉक ने कहा है कि वह सदस्य देशों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक बुलाएगा ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें. अमेरिका और यूरोपीय संघ ने ग्बैग्बो और उनके नजदीकी अधिकारियों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. पश्चिमी अफ्रीकी सेंट्रल बैंक ने ग्बैग्बो को जाने वाला धन रोक दिया है. लेकिन अभी तक उन्होंने पद छोड़ने या पीछे हटने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.

आइवरी कोस्ट में जारी राजनीतिक संकट के कारण वहां के मुख्य उत्पाद कोको की कीमत बहुत बढ़ गई है. उधर फ्रांस ने पहले ही अपने 13 हजार नागरिकों को सुरक्षा कारणों से आइवरी कोस्ट छोड़ देने को कहा है. हॉलैंड के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह आइवरी कोस्ट को युद्धपोत भेज रहा है ताकि यूरोपीय मूल के लोगों को अति संकट की स्थिति में वहां से निकाला जा सके.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी