1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीक नवनाजी पार्टी का नेता जेल में

३ अक्टूबर २०१३

ग्रीस की उग्र दक्षिणपंथी गोल्डन डॉन पार्टी के नेता को एक अदालत ने आपराधिक आरोपों में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उन पर पार्टी को आपराधिक संगठन में तब्दील करने के आरोप हैं. इसके लिए 20 साल तक की सजा हो सकती है.

https://p.dw.com/p/19tJE
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अदालत में गुरुवार को कई घंटों की सुनवाई के बाद नवनाजी पार्टी के नेता निकोस मिषालोलियाकोस को मुकदमा शुरू होने तक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया. उन्होंने आरोपों से इनकार किया है. जमानत की सुनवाई बुधवार शाम को शुरू हुई थी और रात भर जारी रही. मिषालोलियाकोस को हथकड़ियों में अदालत लाया गया. उन्होंने ग्रीस जिंदाबाद और गोल्डन डॉन जिंदाबाद के नारे लगाए.

मिषालोलियाकोस और उनकी पार्टी के 31 प्रमुख नेताओं पर नवनाजी पार्टी को आपराधिक संगठन बना देने का आरोप लगाया गया है. अभियोगपत्र में कहा गया है कि उसने लोगों की जान ली, घायल किया और ब्लैकमेल किया, बम हमले किए और काले धन को सफेद बनाया. गुरुवार शाम पार्टी के उप प्रमुख क्रिस्टोस पापास को अदालत में पेश किया जाएगा. पार्टी के प्रवक्ता ने गिरफ्तारियों को अपनी पार्टी के खिलाफ विदेश से निदेशित घिनौनी साजिश बताया है.

ग्रीस के वित्तीय संकट के दौरान लगातार मजबूत होती गई नवनाजी पार्टी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई एक वामपंथी संगीतकार की हत्या के बाद शुरू हुई है. उसे 18 सितंबर को एक नवनाजी ने छूरा मारा था. प्रधानमंत्री अंटोनिस समारास वामपंथी संगीतकार को मारे जाने के बाद नवनाजियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. पार्टी प्रमुख के अलावा एक सांसद, एक पार्टी अधिकारी और संदिग्ध हत्यारा गिरफ्तार है. तीन सांसदों को इस शर्त पर जमानत दे दी गई है कि वे देश छोड़कर नहीं जाएंगे. पार्टी के बहुत सारे निचले स्तर के नेताओं के अलावा कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई चल रही है जिनके नवनाजी पार्टी के साथ निकट संबंध थे.

पार्टी प्रवक्ता काजीदियारिस को 50,000 यूरो की जमानत देनी पड़ी है. बुधवार को जमानत पर छोड़े जाने के बाद काजीदियारिस ने एक कैमरामैन पर हमला किया, एक फोटोग्राफर को ठोकर मारी और दूसरे कैमरामैन को धक्का मारा. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पार्टी प्रमुख मिषालोलियाकोस को उच्च सुरक्षा वाले जेल कोरिडालोस में रखा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों के घरों में नाजीकाल की प्रचार सामग्री के अलावा हथियार और भारी मात्रा में धनराशि भी मिली है. आरोप साबित होने पर मिषालोलियाकोस को 20 साल की सजा हो सकती है.

ग्रीस सरकार के एक प्रवक्ता ने अदालत के फैसले को अपराधी नवनाजी गुट के खिलाफ यूरोप के इतिहास में सबसे सख्त कदम बताया है. इस कांड से पहले जनमत सर्वेक्षणों में गोल्डन डॉन पार्टी को 14 फीसदी लोगों का समर्थन था, लेकिन इस बीच वह गिरकर सात प्रतिशत हो गया है. ग्रीस की 300 सदस्यों वाली संसद में उसके 18 सदस्य हैं.

एमजे/एमजी (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी