1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ग्रीस और तुर्की की पहली साझा कैबिनेट बैठक

१५ मई २०१०

ग्रीस और तुर्की ने सैकड़ों साल पुराने वैमनस्य को समाप्त करने की दिशा में शुक्रवार को ऐतिहासिक क़दम उठाया. दोनों देशों के कैबिनेट की पहली साझा बैठक में रक्षा बजट में भारी कटौती का फ़ैसला.

https://p.dw.com/p/NOcK
पापांद्रेउ और एरदोआनतस्वीर: AP

तुर्की के प्रधानमंत्री रेचेप तय्यप एरदोआन एथेंस के दौरे पर थे. दोनों ही देशों ने इस यात्रा को पारस्परिक संबंधों में विशाल प्रगति की संज्ञा दी है. एक साझा बयान में कहा गया है कि आपसी सहयोग क्षेत्र में स्थिरता को मजबूत बनाएगा. इस दौरे की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि इस मौके पर दोनों देशों के कैबिनेट की साझा बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री एरदोआन, ग्रीक प्रधानमंत्री गियोरगोस पापांद्रेउ के अलावा दोनों देशों के दस-दस मंत्रियों ने हिस्सा लिया.

कैबिनेट की इस साझा बैठक में रक्षा खर्च में भारी कटौती करने और पारस्परिक कारोबार को 2.5 अरब से बढ़ाकर 5 अरब यूरो करने का फ़ैसला लिया गया. एरदोआन के साथ एक प्रेस कांफ़्रेंस को संबोधित करते हुए ग्रीक प्रधानमंत्री पापांद्रेउ ने कहा, "मैं आशावान हूं कि हमारा यह अग्रणी और साहसिक क़दम नतीज़े ला सकता है, क्योंकि उसके लिए इच्छा मौजूद है." तुर्क प्रधानमंत्री एरदोआन ने अपने दौरे को ऐतिहासिक बताया और कहा कि पारस्परिक कारोबार का हमारा लक्ष्य 5 अरब यूरो होना चाहिए.

Superteaser NO FLASH Griechenland Türkei Erdogan kommt nach Athen Flaggen
तस्वीर: AP

दशकों की दुश्मनी वाले पड़ोसी से संबंध बेहतर बनाने से ग्रीस का दुहरा फायदा हो रहा है. एक तो आर्थिक मुश्किलों में फंसा ग्रीस यूरोपीय संघ में अपनी स्थिति सुधारेगा और दूसरे अपने रक्षाबजट में कटौती कर बजट घाटे को कम कर सकता है. वह अब अपने रक्षा बजट में अब तक की 12.6 फ़ीसदी की योजना के बदले 25 फ़ीसदी की कटौती करेगा. दिवालिया होने से बचने के लिए यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने ग्रीस को 110 अरब यूरो का कर्ज़ देने का वचन दिया है.

इस तरह की साझा कैबिनेट बैठक अब हर साल होगी. दोनों देशों के बीच ज़मीन के दावों और साइप्रस को लेकर गंभीर मतभेद हैं. एथेंस में दोनों पक्षों ने अवैध तुर्क आप्रवासियों को वापस भेजने की एक संधि पर हस्ताक्षर किए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़